BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 अगस्त, 2004 को 16:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंटरनेट पर क्रेडिट कार्ड का उपयोग बढ़ा
ऑनलाइन ऑर्डर
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले बढ़-चढ़कर ख़र्च करते हैं
ब्रिटेन में जुटाए गए आँकड़ों से पता चला है कि पिछले चार वर्षों में इंटरनेट पर क्रेडिट कार्ड के उपयोग में पाँच गुना वृद्धि हुई है.

एसोसिएशन फ़ॉर पेमेन्ट क्लियरिंग सर्विसेज़(एपैक्स) के अनुसार ब्रिटेन में क्रेडिट कार्ड से किया गया हर दसवाँ लेनदेन इंटरनेट पर यानी ऑनलाइन होता है.

एपैक्स ने ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के व्यवहार के बारे में बताया है कि इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा किताबों और सीडी की ख़रीद-बिक्री होती है.

इसके बाद यात्रा व टूअर पैकेजों, कंप्यूटर पार्ट्स और वित्तीय सेवाओं का नंबर आता है.

एपैक्स ने अपने अध्ययन में पाया कि इंटरनेट का उपयोग करने वालों में से 70 प्रतिशत ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का फ़ायदा उठाता है.

 शॉपिंग और बैंकिंग के लिए इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से हैरान होने की कोई ज़रूरत नहीं है. यह सुविधाजनक, सुरक्षित और समय बचाने वाला माध्यम जो ठहरा.
एपैक्स प्रवक्ता

ऑनलाइन लेनदेन के बढ़ते चलन के बारे में एपैक्स प्रवक्ता सैंड्रा क़्विन कहती हैं, "शॉपिंग और बैंकिंग के लिए इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से हैरान होने की कोई ज़रूरत नहीं है. यह सुविधाजनक, सुरक्षित और समय बचाने वाला माध्यम जो ठहरा."

अध्ययन से यह भी पता चला है कि ऑनलाइन पर शॉपिंग करने वाले बाज़ार जाकर ख़रीदारी करने वालों के मुक़ाबले ज़्यादा खुल कर ख़र्च करते हैं.

ब्रिटेन में औसत ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड लेनदेन 69 पाउंड का होता है, जबकि बाज़ार में यह आँकड़ा 58 पाउंड ही पाया गया.

ई-कॉमर्स पर नज़र रखने वाले ब्रितानी संगठन आईएमआरजी का अनुमान है कि वर्ष 2004 में ब्रिटेन के दो करोड़ से ज़्यादा लोगो ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>