|
करोड़ों क्रेडिट-डेबिट कार्डों से 'चोरी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका और ब्रिटेन में इस्तेमाल हुए लगभग 4.5 करोड़ क्रेडिट और डेबिट कार्डों से कंप्यूटर हैकरों ने महत्वपूर्ण जानकारियाँ चोरी कर ली हैं. अमरीका में इस घोटाले का पता चला है और माना जा रहा है कि क्रेडिट और डेबिट कार्डों से गोपनीय जानकारी की चोरी का ये सबसे बड़ा मामला है. ये जानकारी उन लोगों के कार्डों से चोरी हुई है जिन्होंने वर्ष 2003 और 2004 में ब्रिटेन और अमरीका में रियायती दरों पर सामान बेचने वाले रिटेल चेन स्टोर टी-जे मैक्स और उससे संबंधित कंपनियों से ख़रीददारी की थी. पता चला है कि हैकरों ने कई बार कंपनी के दफ़्तरों से जानकारी चोरी की थी. संख्या ज़्यादा हो सकती है कंपनी ने ऐसे मामलों से संबंधित अमरीकी नियामक संस्था को दिए बयान में कहा है कि उसे नहीं पता कि ये जानकारी की चोरी कितनी बड़ी है और इसका ग्राहकों पर क्या असर पड़ा है. टी-जे मैक्स कंपनी का कहना है कि जिन कार्डों से जानकारी चोरी हुई, उनकी संख्या 4.5 करोड़ से भी ज़्यादा हो सकती है क्योंकि कई कार्डों के बारे में जानकारी उसके रिकॉर्ड् से पहले ही हटाई जा चुकी है. कंपनी ने बीबीसी को बताया है कि वर्ष 2003 में ब्रिटेन के उसके कंप्यूटर सिस्टम से सौ फ़ाइलें ट्रांस्फर हुई और फ़िर दो फ़ाइलें चोरी हो गईं. टी-जे मैक्स के प्रवक्ता का कहना था, "हमें नहीं पता कि इन फ़ाइलों में क्या था. हैकरों ने जिस तकनीक का इस्तेमाल किया वह इसका पता लगाने में बाधा पैदा करती है. टी-जे मैक्स सिस्टम लगातार कुछ फ़ाइलें डिलीट यानि ख़त्म भी करता रहता है." इस मामले में कई संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. इन पर शक है कि इन्होंने चुराई गई जानकारी का इस्तेमाल किया. लेकिन पुलिस का कहना है कि वे मान कर चल रहे हैं कि ये लोग ख़ुद कंप्यूटर हैकर नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बैंक दर में कटौती | भारत और पड़ोस भारत में क्रेडिट कार्ड 'क्रांति'10 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना 'सबसे बड़ा' क्रेडिट कार्ड घपला09 सितंबर, 2003 | कारोबार क्रेडिट कार्ड घपले बढ़ रहे हैं11 नवंबर, 2003 | विज्ञान क्रेडिट कार्ड घपलों से सावधान11 नवंबर, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||