|
इराक़ में 50 से ज़्यादा की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शनिवार को हुए भीषण बम धमाकों में पचास से ज़्यादा लोगों के मारे जाने और अनेक के घायल होने की ख़बरें हैं. इनमें से कुछ बम विस्फोट राजधानी बग़दाद में भी हुए जिन्होंने शहर को हिलाकर रख दिया. पुलिस के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरा एक ट्रक एक पुलिस स्टेशन से टकराया जिससे इतना भारी धमाका हुआ जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनी गई. यह हमला बग़दाद के बाहरी इलाक़े दोराह में स्थित पुलिस स्टेशन पर किया गया. इस हमले में 20 लोग मारे गए जिनमें से 16 पुलिसकर्मी थे और तीन क़ैदी थे जिन्हें थाने की कोठरियों में रखा गया था. 26 अन्य लोग घायल भी हो गए जिनमें ज़िला पुलिस प्रमुख भी शामिल है. इस हमले में पुलिस स्टेशन की लगभग आधी इमारतें तबाह हो गईं. कहा जाता है कि इस पुलिस स्टेशन में काफ़ी कड़ी सुरक्षा चौकसी बरती जाती थी और उसकी दीवारें काफ़ी मोटी और ठोस और मज़बूत कंक्रीट से बनी हुई थीं जो भारी धमाके को बर्दाश्त कर सकती थीं. बग़दाद के दक्षिणी हिस्से में इस्तगंदारिया में एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने ट्रक में भरे विस्फोटकों से एक शिया मस्जिद पर हमला किया जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. बग़दाद से पश्चिम में स्थित शहर फ़लूजा में पुलिस ने 12 शव बरामद किए हैं और सड़क के किनारे से किए गए एक बम धमाके में दो महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई. सीरियाई सीमा के नज़दीक एक सड़क पर स्थित एक पुलिस स्टेशन और एक नाके पर भी कार आत्मघाती हमल हुए जिनमें सात लोगों की मौत हो गई और बारह अन्य घायल हो गए. उसी सड़क पर सीरियाई सीमा के निकट एक अन्य कार आत्मघाती हमला किया गया जिसमें चार लोग मारे गए और 13 घायल हो गए. कहा जाता है कि इराक़ में आत्मघाती हमलों के लिए सीरिया से आने वाले रास्ते को आसान मार्ग समझा जाता है लेकिन सीरियाई अधिकारी इसका खंडन करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ी शरणार्थियों की अनदेखी'20 मार्च, 2007 | पहला पन्ना सेना बढ़ाने से हिंसा में कमी आई है:पेट्रास18 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ के लिए पंचवर्षीय योजना घोषित17 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में ज़हरीली गैसों से हमला, आठ मरे17 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ताहा यासीन की फाँसी की सज़ा बरक़रार15 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में बम हमले, 40 से ज़्यादा मौत11 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ हिंसा के लिए अमरीका ज़िम्मेदार'10 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी-ब्रितानी सेना की छापेमारी की जाँच05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||