|
बग़दाद में बम हमले, 40 से ज़्यादा मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बग़दाद में दो अलग अलग बम विस्फोटों में 40 से अधिक लोग मारे गए हैं. करादा मे हुए इस कार बम हमले में शिया तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. हमले में आत्मघाती हमलावर ने विस्फ़ोटकों से भरी कार ले जाकर उस ट्रक से टकरा दी जिसमें 70 से अधिक लोग सवार थे और करबला से लौट रहे थे. एक अन्य हमले में आत्मघाती हमलावर ने मिनीबस में विस्फ़ोट किया जिसमें क़रीब दस लोगों की मौत हो गई. जबकि मूसल में एक धमाके में तीन गार्ड मारे गए. ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब एक दिन पहले ही बग़दाद में सुरक्षा सम्मेलन हुआ है जिसमें अमरीका, सीरिया और ईरान ने हिस्सा लिया. कार्रवाई समाचार एजेंसी एपी ने विस्फ़ोट में घायल एक व्यक्ति के हवाले से कहा है ' मैं इसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराता हूं. वो हमें सुरक्षित रास्ता मुहैया नहीं करा सकते. ' उधर इराक़ी शहर मोसूल में भी बम विस्फ़ोट हुए हैं. मोसूल में सुन्नी अरब राजनीतिक दल के एक कार्यालय में बस विस्फ़ोट हुआ जिसमें तीन गार्ड मारे गए. पुलिस का कहना है कि इस स्थल के पास मिली चौथी लाश आत्मघाती हमलावर की है. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बम हमले ख़ासतौर पर शिया नागरिकों पर किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में शिया चरमपंथी जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं. शनिवार को इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मलिकी ने पड़ोसी देशों से अपील की थी कि वो जातीय हिंसा पर काबू करने में मदद करें. एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान अमरीका, ईरान और सीरिया के प्रतिनिधि बरसों बाद पहली बार एक ही मंच पर आए थे. अमरीका इराक में हिंसा के लिए ईरान पर आरोप लगाता रहा है लेकिन कहा जाता है कि सम्मेलन मे सकारात्मक बातचीत हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ हिंसा के लिए अमरीका ज़िम्मेदार'10 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ समस्या का समाधान सेना नहीं'08 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बुश ने इराक़ पर वीटो की धमकी दी08 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे जाएंगे08 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में शियाओं पर फिर हमला 07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 26 की मौत07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमले, 90 की मौत06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में ज़बरदस्त धमाका, 30 की मौत05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||