BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 मार्च, 2007 को 11:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में ज़हरीली गैसों से हमला, आठ मरे
विस्फ़ोट
इराक़ में नई अमरीकी सुरक्षा योजना के बावजूद आत्मघाती हमले हो रहे हैं
इराक़ में चरमपंथियों ने ताज़ा हमलों में क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया है. इसमें आठ लोग मारे गए और छह अमरीकी सैनिकों समेत सैकड़ों घायल हो गए.

दो हमले इराक़ी शहर फ़लूजा के निकट हुए. तीसरा रमादी के निकट हुआ. इन दोनों स्थानों में अल क़ायदा चरमपंथी सक्रिय रहे हैं.

घातक क्लोरीन गैस फ़ेफड़े और गले को जला देती है और कुछ ही मिनट में मौत हो सकती है.

फ़लूजा में दो ऐसे हमले हुए जिनमें आत्मघाती हमलावरों ने क्लोरीन से लदे टैंकर में विस्फोट कर दिया.

इन हमलों में आठ लोग मारे गए हैं और 80 से ज़्यादा बीमार हो गए.

रणनीति

अमरीकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथी नई रणनीति के तहत ऐसे हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इसी तरह के हमले में एक कबीलाई नेता के घर को निशाना बनाने की कोशिश की गई जो अलक़ायदा के विरोधी माने जाते हैं.

फरवरी महीने में पूरे इराक़ में तीन ऐसे हमले हुए जिनमें क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया गया.

अमरीका ने हाल ही में इराक़ के लिए नई सुरक्षा योजना पर अमल करना शुरू किया है और बीस हज़ार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है.

इसके बावजूद आत्मघाती हमलों में कमी नहीं आ रही है. पिछले रविवार को बग़दाद में दो अलग अलग बम विस्फोटों में 40 से अधिक लोग मारे गए हैं.

करादा मे हुए इस कार बम हमले में शिया तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है.

हमले में आत्मघाती हमलावर ने विस्फ़ोटकों से भरी कार ले जाकर उस ट्रक से टकरा दी जिसमें 70 से अधिक लोग सवार थे और करबला से लौट रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने इराक़ पर वीटो की धमकी दी
08 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>