|
सीधे प्रसारण में शामिल हुए कास्त्रो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो एक लंबे अरसे के बाद पहली बार किसी सीधे प्रसारण में शामिल हुए हैं. कास्त्रो की पिछले वर्ष जुलाई में सर्जरी हुई थी. तब से यह पहला मौका था जब वो किसी सीधे प्रसारण में शामिल हुए हों. 80 वर्षीय कास्त्रो एक दैनिक रेडियो प्रसारण में वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ के साथ बातचीत करते हुए सुने गए. इस प्रसारण के दौरान कास्त्रो ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वो ख़ुद को ज़्यादा ताकतवर और मज़बूत महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं अपने आप को अच्छा और खुश महसूस कर रहा हूँ." अभी दो सप्ताह पहले ही उनके बेटे ने कहा था कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वो पूरी तरह ठीक हो सकते हैं. अटकलें उससे पहले उन्हें फरवरी की शुरुआत में जारी किए गए एक वीडियो में दिखाया गया था जिसमें वो चल फिर रहे थे. हालांकि ये वीडियो आवाज़ रहित थे और इसमें किसी को कुछ कहते हुए सुना नहीं जा सकता था. अपनी अस्वस्थता के बाद कास्त्रो ने राष्ट्रपति पद का दायित्व अपने भाई राउल को दे दिया था. कास्त्रो के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की ख़बरें और अटकलें सामने आती रही हैं. पिछले महीने ह्यूगो शावेज़ ने स्पेन के एक अख़बार में छपी ख़बर को ग़लत बताया था कि तीन विफल ऑपरेशनों के बाद कास्त्रो की हालत में सुधार नहीं हो रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कास्त्रो के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद'16 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना क्यूबा के टीवी पर कास्त्रो की तस्वीरें31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'फ़िदेल कास्त्रो की हालत गंभीर'16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कास्त्रो ने कहा, तबीयत सुधर रही है31 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना कास्त्रो की कम्युनिस्ट नेताओं से बात 17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए कास्त्रो29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना राउल ने फिदेल की हालत बेहतर बताई18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन पर कास्त्रो का स्वास्थ्य 'बेहतर'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||