BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 31 दिसंबर, 2006 को 00:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कास्त्रो ने कहा, तबीयत सुधर रही है
कास्त्रो
कास्त्रो का कहना है कि अभी भी अहम गतिविधियों पर उनकी नज़र रहती है
पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो ने नए साल के आगमन पर दिए संदेश में कहा है कि उनकी तबीयत धीरे-धीरे सुधर रही है.

कास्त्रो ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि वो सर्जरी के बाद अब ठीक हो रहे हैं. उन्होंने इस कठिन घड़ी में साथ देने के लिए जनता के प्रति आभार प्रकट किया.

संदेश में कहा गया है, "जहाँ तक मेरे ठीक होने का सवाल है तो मैंने हमेशा ये कहा कि इसमें वक़्त लगेगा. लेकिन ये साफ़ है कि मैं लड़ाई हारने नहीं जा रहा हूँ."

इसी वर्ष जुलाई में उनकी तबीयत काफ़ी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्होंने शासन का कार्यभार अपने भाई रॉल कास्त्रो को सौंप दिया. उनकी आंत में कोई समस्या थी जिसका ऑपरेशन करना पड़ा.

 जहाँ तक मेरे ठीक होने का सवाल है तो मैंने हमेशा ये कहा कि इसमें वक़्त लगेगा. लेकिन ये साफ़ है कि मैं लड़ाई हारने नहीं जा रहा हूँ
फ़िदेल कास्त्रो

कास्त्रो परंपरागत रूप से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राजकीय टेलीविज़न और रेडियो के ज़रिए जनता को संबोधित करते हैं. दरअसल क्यूबा में एक जनवरी 1959 को हुई क्रांति ने ही उन्हें सत्ता पर बिठाया था.

लेकिन इस बार वो टेलीविज़न पर नहीं आए. सिर्फ़ उनका लिखित संदेश पढ़ा गया.

कास्त्रो ने अपने संदेश में साफ़ किया कि मुख्य घटनाओं और सूचनाओं पर उनकी नज़र बनी रहती है.

बयान में कहा गया है, "मैं हमेशा अपने नजदीकी सहयोगियों से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करता हूँ."

तबीयत

इसस पहले फ़िदेल कास्त्रो ने पिछली बार 16 दिसंबर को कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से टेलीफ़ोन पर बात की थी.

तब कास्त्रो की तबीयत पर 11 दिनों की चुप्पी के बाद पहली बार कोई आधिकारिक जानकारी मिली थी.

क्यूबाई राष्ट्रपति की तबीयत के बारे में सरकार ज़्यादा जानकारी नहीं दे रही है और इसे गोपनीय रखा गया है.

हालाँकि कास्त्रो पिछले चार महीने में कभी भी सार्वजनिक नहीं हुए हैं. पिछले 28 अक्तूबर को एक आधिकारिक वीडियो में कास्त्रो को किसी अस्पताल के कमरे में दिखाया गया. इसमें वो काफ़ी सुस्त नज़र आ रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>