|
'कास्त्रो के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो के बेटे ने कहा है कि उनके पिता की तबीयत में सुधार हो रहा है और वे पूरी तरह ठीक हो सकते हैं. क्यूबा की राजधानी हवाना में आयोजित पुस्तक मेले के दौरान क्यूबाई राष्ट्रपति के बड़े बेटे फ़िदेल कास्त्रो डियाज़ बलार्ट ने कहा कि उनके पिता धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. हालाँकि उन्होंने ये नहीं बताया कि फ़िदेल कास्त्रो कब तक पूरी तरह स्वस्थ्य हो सकते हैं. कुछ दिनों पहले तीन माह के बाद फ़िदेल कास्त्रो की तस्वीरें टेलीविज़न पर दिखाई गई थी. उन्हें वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ के साथ खड़ा हुआ दिखाया गया था. इन तस्वीरों में फ़िदेल कास्त्रो पहले से कुछ स्वस्थ दिख रहे थे. कास्त्रो की पिछले साल जुलाई में सर्जरी हुई थी और उन्होंने राष्ट्रपति का पद अपने भाई राउल को दे दिया था. फ़िदेल कास्त्रो की सेहत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही है. वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति लगातार उनकी सेहत पर टिप्पणी करते रहे हैं. पिछले हफ़्ते उन्होंने कास्त्रो का लिखा हुआ एक पत्र दिखाया था और कहा था कि ये दर्शाता है कि क्यूबा के राष्ट्रपति ठीक हो रहे हैं. फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को क्यूबा में गुप्त सूचना माना जा रहा है. क्यूबा में प्रशासन अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारियों के इस दावे का खंडन करता रहा है कि कास्त्रो को कैंसर है और यही कहता रहा है कि वे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. इससे पहले ह्यूगो शावेज़ ने स्पेन के एक अख़बार में छपी ख़बर को ग़लत बताया था कि तीन विफल ऑपरेशनों के बाद कास्त्रो की हालत में सुधार नहीं हो रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें क्यूबा के टीवी पर कास्त्रो की तस्वीरें31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'फ़िदेल कास्त्रो की हालत गंभीर'16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कास्त्रो ने कहा, तबीयत सुधर रही है31 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना कास्त्रो की कम्युनिस्ट नेताओं से बात 17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए कास्त्रो29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना राउल ने फिदेल की हालत बेहतर बताई18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन पर कास्त्रो का स्वास्थ्य 'बेहतर'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||