|
'फ़िदेल कास्त्रो की हालत गंभीर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन के एक प्रमुख अख़बार का कहना है कि क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो की हालत गंभीर है. कास्त्रो पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे हैं. मैड्रिड के एक अख़बार ने डॉक्टरों के हवाले से ख़बर छापी है कि फ़िदेल कास्त्रो के कई ऑपरेशन हुए हैं लेकिन वे सफल नहीं रहे हैं. कास्त्रो आंतों के गंभीर संक्रमण से पीड़ित हैं. मैड्रिड के एक अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख जोसे लुइस गार्सिया सबरीदो दिसंबर में राष्ट्रपति कास्त्रो का परीक्षण करने क्यूबा गए थे. हालांकि राजधानी हवाना से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वहाँ फ़िदेश कास्त्रो के स्वास्थ्य के बिगड़ने की कोई सूचना नहीं है. क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो ने नए साल पर एक संदेश जारी किया था और कहा था कि उनकी तबीयत धीरे-धीरे सुधर रही है. कास्त्रो ने अपने शुभकामना संदेश में कहा था कि वो सर्जरी के बाद अब ठीक हो रहे हैं. उन्होंने इस कठिन घड़ी में साथ देने के लिए जनता के प्रति आभार प्रकट किया था. लंबी बीमारी इसी वर्ष जुलाई में उनकी तबीयत काफ़ी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्होंने शासन का कार्यभार अपने भाई रॉल कास्त्रो को सौंप दिया था. उनकी आंत में कोई समस्या थी जिसका ऑपरेशन करना पड़ा था. इसस पहले फ़िदेल कास्त्रो ने पिछली बार 16 दिसंबर को कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से टेलीफ़ोन पर बात की थी. तब कास्त्रो की तबीयत पर 11 दिनों की चुप्पी के बाद पहली बार कोई आधिकारिक जानकारी मिली थी. क्यूबाई राष्ट्रपति की तबीयत के बारे में सरकार ज़्यादा जानकारी नहीं दे रही है और इसे गोपनीय रखा जा रहा है. हालाँकि कास्त्रो पिछले कई महीनों में कभी भी सार्वजनिक नहीं हुए हैं. पिछले साल 28 अक्तूबर को एक आधिकारिक वीडियो में कास्त्रो को किसी अस्पताल के कमरे में दिखाया गया. इसमें वो काफ़ी सुस्त नज़र आ रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें कास्त्रो ने कहा, तबीयत सुधर रही है31 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना कास्त्रो की कम्युनिस्ट नेताओं से बात 17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना क्यूबा के दौरे पर अमरीकी सांसद15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना कास्त्रो के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज़02 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए कास्त्रो29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना राउल ने फिदेल की हालत बेहतर बताई18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||