|
क्यूबा के दौरे पर अमरीकी सांसद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के दस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल क्यूबा के दौरे पर है, इसे पिछले 47 वर्षों का सबसे बड़ा अमरीकी दौरा बताया जा रहा है. 1959 में फिदेल कास्रो के नेतृत्व में क्यूबा में वामपंथी शासन शुरू होने के बाद से यह पहला मौक़ा है जब अमरीका की ओर से आधिकारिक तौर पर ऐसा प्रतिनिधिमंडल भेजा गया है. हालाँकि इस गुट वही सांसद शामिल हैं जो पिछले 47 वर्षों से क्यूबा के ख़िलाफ़ लगे अमरीकी प्रतिबंधों में ढील की वकालत करते हैं. अभी यह नहीं बताया गया है कि यह प्रतिनिधिमंडल क्यूबा के कार्यकारी शासक राउल कास्रो से मिलेगा या नहीं. राउल कास्रो इन दिनों क्यूबा में अपनी भाई फ़िदेल कास्रो के बीमार होने के बाद से शासन चला रहे हैं और उन्होंने अमरीका के साथ संबंधों में बेहतरी लाने की बात कही है. अमरीकी सांसदों का यह प्रतिनिधिमंडल क्यूबा की तीन दिन की यात्रा पर है और इस दौरान वे कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे. बीबीसी के अमरीका मामलों के संवाददाता एमिलो पेड्रो का कहना है कि यह प्रतिनिधिमंडल ऐसे समय में वहाँ पहुँचा है जबकि क्यूबा एक बहुत अहम दौर से गुज़र रहा है. वैसे तो इस यात्रा का प्रतीकात्मक महत्व काफ़ी अधिक है लेकिन राउल कास्रो से अमरीकी सांसदों की मुलाक़ात अगर होती है तो संभव है कि संबंधों में सुधार की दिशा में कुछ प्रगति हो. विरोध अमरीका के कास्त्रो विरोधी गुटों ने इस यात्रा की आलोचना की है, मायामी में रहने वाले क्यूबा से आए लोगों के एक संगठन का कहना है कि क्यूबा में मानवाधिकारों के उल्लंघन को आर्थिक हितों की वजह से नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए. अमरीका के बुश प्रशासन ने पहले ही कई बार स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जब क्यूबा में वामपंथी शासन जारी रहता है और राजनीतिक क़ैदियों को रिहा नहीं किया जाता तब तक संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा. पिछले दिनों क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्रो के 80वें जन्मदिन के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में राउल कास्रो ने अमरीका की नीतियों की कड़ी आलोचना की लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वे उसके साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. फ़िदेल कास्रो पिछले कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार हैं उनके भाई ने सत्ता की कमान संभाल रखी है. | इससे जुड़ी ख़बरें फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बुश का क्यूबा में लोकतंत्र का आहवान04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन पर कास्त्रो का स्वास्थ्य 'बेहतर'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमीर होने की ख़बरों से कास्त्रो का इनकार16 मई, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए कास्त्रो29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना कास्त्रो के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज़02 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||