|
न्यूयॉर्क में 'गैस जैसी दुर्गंध' की जाँच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में 'गैस जैसी दुर्गंध' की ख़बरों की जाँच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी गैस के बारे में कई सूचनाएँ मिलीं. लेकिन न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि इससे कोई ख़तरा नहीं है. अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि इसका चरमपंथ से कोई संबंध होने का कोई संकेत नहीं है. गैस की ख़बरों के बाद न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के बीच रेल सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी और मैनहटन की कुछ इमारतों को खाली करवा दिया गया था. न्यूयॉर्क के मेयर ब्लूमबर्ग का कहना था कि न्यूयॉर्क के ऊर्जा नेटवर्क में गैस के उच्च स्तर होने के भी कोई संकेत नहीं हैं. उनका कहना था,'' यह एक दुर्गंध हो सकती है लेकिन अभी हमें इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं है. लेकिन एक बात हम भरोसे के साथ कह सकते हैं कि यह ख़तरनाक नहीं है.'' सामान्य होता शहर बीबीसी संवाददाता जर्मी कुक का कहना है कि शहर समान्य होता जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मैनहटन के चेल्सी इलाक़े से गैस लीक होने की ख़बर मिली थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई. पुलिस प्रवक्ता का कहना था कि उन्हें गैस की दुर्गंध के बारे अनेक फ़ोन आए और मामले की जाँच की जा रही है. बीबीसी से बातचीत में न्यूयॉर्क के कई निवासियों ने बताया कि यह दुर्गंध गैस और रबर के जलने जैसी थी. न्यूयॉर्क के अधिकांश हिस्सों में गैस आपूर्ति करनेवाले कंसोलिडेटेड एडीसन का कहना था कि वे ऐसी ख़बरों की जाँच कर रहे हैं लेकिन गैस की आपूर्ति में कोई गड़बड़ी पाई गई है. समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि पिछले साल अगस्त में क्वींस ऐंड स्टेटन आइलैंड के कुछ हिस्सों से गैस जैसी दुर्गंध की ख़बरें आईं थीं. ग़ौरतलब है कि प्राकृतिक गैस में मुख्य रूप से मीथेन गैस होती है लेकिन उसमें कोई गंध नहीं होती है. लेकिन इसके रिसाव का जल्द पता लगाने के लिए उसमें अन्य पदार्थ मिलाए जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 9/11 हादसा: और मानव अवशेष मिले22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में विमान इमारत से टकराया11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना हमलों की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ग्यारह सितंबर के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना श्रद्धांजलि के लिए अस्थायी स्मारक09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग दिशाहीन हुई09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||