BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 जनवरी, 2007 को 21:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूयॉर्क में 'गैस जैसी दुर्गंध' की जाँच
न्यूयॉर्क में गैस की चादर
न्यूयॉर्क में गैस की गंध की पुलिस जाँच कर रही है
अधिकारियों का कहना है कि न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में 'गैस जैसी दुर्गंध' की ख़बरों की जाँच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी गैस के बारे में कई सूचनाएँ मिलीं. लेकिन न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि इससे कोई ख़तरा नहीं है.

अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि इसका चरमपंथ से कोई संबंध होने का कोई संकेत नहीं है.

गैस की ख़बरों के बाद न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के बीच रेल सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी और मैनहटन की कुछ इमारतों को खाली करवा दिया गया था.

न्यूयॉर्क के मेयर ब्लूमबर्ग का कहना था कि न्यूयॉर्क के ऊर्जा नेटवर्क में गैस के उच्च स्तर होने के भी कोई संकेत नहीं हैं.

उनका कहना था,'' यह एक दुर्गंध हो सकती है लेकिन अभी हमें इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं है. लेकिन एक बात हम भरोसे के साथ कह सकते हैं कि यह ख़तरनाक नहीं है.''

सामान्य होता शहर

बीबीसी संवाददाता जर्मी कुक का कहना है कि शहर समान्य होता जा रहा है.

 यह एक दुर्गंध हो सकती है लेकिन अभी हमें इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं है. लेकिन एक बात हम भरोसे के साथ कह सकते हैं कि यह ख़तरनाक नहीं है
माइकल ब्लूमबर्ग, न्यूयॉर्क के मेयर

अधिकारियों का कहना है कि मैनहटन के चेल्सी इलाक़े से गैस लीक होने की ख़बर मिली थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.

पुलिस प्रवक्ता का कहना था कि उन्हें गैस की दुर्गंध के बारे अनेक फ़ोन आए और मामले की जाँच की जा रही है.

बीबीसी से बातचीत में न्यूयॉर्क के कई निवासियों ने बताया कि यह दुर्गंध गैस और रबर के जलने जैसी थी.

न्यूयॉर्क के अधिकांश हिस्सों में गैस आपूर्ति करनेवाले कंसोलिडेटेड एडीसन का कहना था कि वे ऐसी ख़बरों की जाँच कर रहे हैं लेकिन गैस की आपूर्ति में कोई गड़बड़ी पाई गई है.

समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि पिछले साल अगस्त में क्वींस ऐंड स्टेटन आइलैंड के कुछ हिस्सों से गैस जैसी दुर्गंध की ख़बरें आईं थीं.

ग़ौरतलब है कि प्राकृतिक गैस में मुख्य रूप से मीथेन गैस होती है लेकिन उसमें कोई गंध नहीं होती है.

लेकिन इसके रिसाव का जल्द पता लगाने के लिए उसमें अन्य पदार्थ मिलाए जाते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
9/11 हादसा: और मानव अवशेष मिले
22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
हमलों की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा
11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद
10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>