|
हमलों की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में ग्यारह सितंबर को हुए हमले की पाँचवीं बरसी पर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस हमले में क़रीब तीन हज़ार लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों के परिजनों ने 'ग्राउंड ज़ीरो' पर जाकर उनके नाम पढ़े. जिस समय अपहृत विमान वर्ल्ड ट्रेड टॉवर से टकराए थे, ठीक उसी समय चर्च में घंटे बजे और लोगों ने मौन रहकर श्रद्धांजलि दी. रविवार को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अपनी पत्नी के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर गए और स्मारक पर फूल चढ़ाए. न्यूयॉर्क के बाद राष्ट्रपति पेंसिलवेनिया और वॉशिंगटन भी गए. वॉशिंगटन में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन पर हमला हुआ था. जबकि पेंसिलवेनिया में भी एक विमान गिर गया था. संबोधन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश रात में राष्ट्र के नाम संदेश भी देंगे, जिसका टेलीविज़न पर प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमलों की बरसी कई लोगों के लिए दुख का दिन होता है.
उन्होंने कहा, "मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं उस दिन से मिले सबक को कभी नहीं भूलूँगा. दुश्मन अभी भी मौजूद है जो फिर इस तरह के हमले करना चाहते हैं." व्हाइट हाउस के प्रवक्ता टोनी स्नो ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति बुश का राष्ट्र के नाम संबोधन 'राजनीतिक भाषण' नहीं होगा. आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध को लेकर राष्ट्रपति बुश की आलोचना होती रही है. नवंबर में ही कांग्रेस के मध्यावधि चुनाव होने जा रहे हैं. उपराष्ट्रपति डिक चेनी और विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि 2001 के हमलों से पहले के मुक़ाबले अमरीका अब ज़्यादा सुरक्षित है. अमरीका में 11 सितंबर के हमलों की पाँचवीं बरसी पर झंडे आधे झुके हुए हैं और मारे गए लोगों की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. बोस्टन हवाई अड्डे पर भी मौन रखा गया, जहाँ से ट्रेड टॉवर से टकराने वाले विमान उड़े थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें लोगों में असुरक्षा की भावना बरकरार09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'फ्रीडम टावर' के निर्माण पर सहमति27 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना जारी की गई अंतिम बातें29 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना एक हज़ार अरब डॉलर का दावा16 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना ग्राउंड ज़ीरो पर फ़िल्मोत्सव05 मई, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||