BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 सितंबर, 2006 को 13:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमलों की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा
ग्राउंड ज़ीरो
मारे गए लोगों के परिजन ग्राउंड ज़ीरो पर पहुँचे
अमरीका में ग्यारह सितंबर को हुए हमले की पाँचवीं बरसी पर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस हमले में क़रीब तीन हज़ार लोग मारे गए थे.

मारे गए लोगों के परिजनों ने 'ग्राउंड ज़ीरो' पर जाकर उनके नाम पढ़े. जिस समय अपहृत विमान वर्ल्ड ट्रेड टॉवर से टकराए थे, ठीक उसी समय चर्च में घंटे बजे और लोगों ने मौन रहकर श्रद्धांजलि दी.

रविवार को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अपनी पत्नी के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर गए और स्मारक पर फूल चढ़ाए. न्यूयॉर्क के बाद राष्ट्रपति पेंसिलवेनिया और वॉशिंगटन भी गए.

वॉशिंगटन में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन पर हमला हुआ था. जबकि पेंसिलवेनिया में भी एक विमान गिर गया था.

संबोधन

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश रात में राष्ट्र के नाम संदेश भी देंगे, जिसका टेलीविज़न पर प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमलों की बरसी कई लोगों के लिए दुख का दिन होता है.

ग्यारह सितंबर को दो विमान ट्रेड सेंटर से टकराए थे

उन्होंने कहा, "मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं उस दिन से मिले सबक को कभी नहीं भूलूँगा. दुश्मन अभी भी मौजूद है जो फिर इस तरह के हमले करना चाहते हैं."

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता टोनी स्नो ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति बुश का राष्ट्र के नाम संबोधन 'राजनीतिक भाषण' नहीं होगा.

आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध को लेकर राष्ट्रपति बुश की आलोचना होती रही है. नवंबर में ही कांग्रेस के मध्यावधि चुनाव होने जा रहे हैं.

उपराष्ट्रपति डिक चेनी और विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि 2001 के हमलों से पहले के मुक़ाबले अमरीका अब ज़्यादा सुरक्षित है.

अमरीका में 11 सितंबर के हमलों की पाँचवीं बरसी पर झंडे आधे झुके हुए हैं और मारे गए लोगों की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

बोस्टन हवाई अड्डे पर भी मौन रखा गया, जहाँ से ट्रेड टॉवर से टकराने वाले विमान उड़े थे.

ट्रेड टॉवरकैसे गिरे ट्रेड टॉवर
आइए ग्राफ़िक्स के ज़रिए जानने की कोशिश करते हैं कि कैसे गिरे ट्रेड टॉवर.
लादेनअल क़ायदा: समयचक्र
अल क़ायदा के गठन से लेकर उसके बाद के घटनाक्रमों पर एक नज़र.
अस्थायी स्मारकअस्थायी स्मारक बना
न्यूयॉर्क में 11 सितंबर को मारे गए लोगों के लिए अस्थायी स्मारक खुला.
इससे जुड़ी ख़बरें
'फ्रीडम टावर' के निर्माण पर सहमति
27 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
जारी की गई अंतिम बातें
29 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना
एक हज़ार अरब डॉलर का दावा
16 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>