|
इराक़ में हिंसा थमने का नाम नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैनिकों का कहना है कि उन्होंने उत्तरी इराक़ में संघर्ष के दौरान 22 विद्रोहियों को मार दिया है. एक अन्य घटना में बंदूकधारियों ने 21 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. देश में हिंसा की घटनाओं में आई तेज़ी के बाद राष्ट्रपति जलाल तालबानी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ सुरक्षा मामलों पर एक बैठक की. राष्ट्रपति तालबानी ने अपनी ईरान यात्रा को रद्द कर दिया है. राष्ट्रपति तालबानी का कहना है कि बैठक सफल रही और सभी राजनीतिक दलों ने खुल कर अपने विचार रखे. सभी ने आपस में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. दूसरी ओर व्हाइट हाउस ने इराक़ में हिंसा की घटनाओं में तेज़ी पर चिंता व्यक्त की है. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता स्कॉट स्टैनज़ेल ने कहा कि चरमपंथी निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हिंसा के कारण राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के बीच अगले सप्ताह होने वाली मुलाक़ात नहीं रुकेगी. हिंसा अमरीकी सैनिकों का कहना है कि विद्रोहियों के साथ मुठभेड़ की पहली घटना ताजी शहर में हुई. सेना के अनुसार उन्होंने इस शहर में बम बनाने वाली एक फ़ैक्ट्री में छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान 10 विद्रोही मारे गए.
सेना ने यह भी कहा है कि गोलीबारी के दौरान एक युवक की भी मौत हो गई और एक गर्भवती महिला घायल हो गई. उनका दावा है कि उन्होंने रॉकेट से चलाए जाने वाले कई ग्रेनेड, मशीन गन, पाइप बम और विमानरोधी हथियारों को नष्ट किया है. एक अन्य घटना में अमरीकी सैनिकों ने 12 विद्रोहियों को मारने की बात कही है. सेना का कहना है कि ये विद्रोही कारों के काफ़िले में सफर कर रहे हैं. विद्रोहियों को चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी की. सेना का यह भी दावा है कि मारे गए विद्रोहियों में से एक कार बम बनाने में शामिल था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में मस्जिदों पर हमले, 53 की मौत24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा की अमरीका ने निंदा की24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में कई धमाके, 150 की मौत23 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हत्या के लिए सैनिक को जेल16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में पाँच विदशी नागरिक अगवा17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शहर हिला में धमाका, 22 की मौत19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ के स्वास्थ्य उपमंत्री का अपहरण19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में अक्तूबर में 3700 मारे गए22 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||