BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 नवंबर, 2006 को 06:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईरान में महिलाओं को कैमरों से ख़तरा
फ़ाइल फ़ोटो
ईरान में चोरी छिपे लिए गए अंतरंग दृश्यों वाली फ़िल्मों का चलन बढ़ा है
ईरान के पुलिस प्रमुख इस्माइल अहमदी मिक़दम ने महिलाओं को जासूसी कैमरों से सचेत रहने की चेतावनी दी है.

इस चेतावनी में कहा गया है कि महिलाओं को ऐसी जगहों पर ख़ास तौर पर सचेत रहने की ज़रूरत है जहाँ वो कपड़े बदलती हैं ताकि इस दौरान छिपाकर रखे गए कैमरे इनकी तस्वीरें न उतार सकें.

महिलाओं को विशेष रूप से दुकानों के फ़िटिंग रूमों, स्वीमिंग पूलों और व्यायामशालाओं में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

चेतावनी के पीछे की वजह यह है कि पिछले कुछ दिनों में कैमरों से चोरी छिपे लिए गए ऐसे अंतरंग दृश्यों की फ़िल्में बड़ी मात्रा में बाज़ार में आई हैं.

अश्लील दृश्यों वाली ये फ़िल्में और सामग्री बाज़ार में सीडी के तौर पर तो उपलब्ध हैं ही, साथ ही इन्हें इंटरनेट पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

ऐसी फ़िल्मों के सामने आने के बाद से ईरान पुलिस इसे लेकर काफ़ी चिंतित है और इसी के मद्देनज़र ईरान में महिलाओं से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

पुलिस प्रमुख ने बताया कि कुछ दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों में ख़ुद ही इस तरह के कैमरे लगा रहे हैं.

संवाददाताओँ के मुताबिक ईरान में पिछले कुछ समय से लोगों के निजी संबंधों के अंतरंग दृश्यों वाली फ़िल्मों का चलन बढ़ा है.

विवाद

ईरान में पिछले दिनों इस तरह का एक मामला तब सामने आया जब वहाँ की एक टीवी कलाकार को दिखाती एक फ़िल्म बाज़ार में आई जिसमें कथित रूप से उन्हें यौन संबंध बनाते हुए दिखाया गया था.

हालांकि टेलीविज़न की इस चर्चित कलाकार ज़ाहरा आमिर इब्राहीमी ने इस बात से इनकार किया है कि इस फ़िल्म में उन्हें दिखाया गया है.

ग़ौरतलब है कि ईरान के कठोर नैतिक क़ानून किसी को भी शादी के दायरे के बाहर यौन संबंध बनाने की इजाज़त नहीं देते हैं.

उधर ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद पिछले कुछ समय से एक अभियान के तहत ईरान से पश्चिमी देशों के प्रभावों को ख़त्म करने का प्रयास कर रहे हैं.

पिछले वर्ष पश्चिमी और अभद्र संगीत के राज्य नियंत्रित टेलीविज़न प्रसारणों और रेडियो प्रसारणों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
संजय जोशी फिर संघ के प्रचारक
02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंडोनेशिया में 'प्लेबॉय' का विरोध
08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
अश्लील एमएमएस विवाद से उठे सवाल
15 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>