|
संजय जोशी फिर संघ के प्रचारक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवादित सीडी के झूठा साबित होने के बाद भाजपा महासचिव और आरएसएस प्रचारक का पद छोड़ चुके संजय जोशी को रविवार को फिर प्रचारक बना दिया गया. संघ के प्रचारक पद पर उनकी वापसी से भाजपा पर उन्हें महासचिव बनाए जाने का दबाव बढ़ गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में भाजपा रजत जयंती समारोह के दौरान एक विवादित सीडी प्रकरण के बाद संजय जोशी ने दोनों पद छोड़ दिए थे. इस सीडी में कथित रुप से संजय जोशी और एक महिला के साथ अंतरंग संबंधों की फ़िल्म थी. लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस ने जाँच के बाद कहा है कि फ़ोरेंसिक लैब ने इस सीडी में संजय जोशी के होने से इंकार किया है. पुलिस की इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए संघ के वरिष्ठ नेता मोहन भागवत ने जोशी को फिर प्रचारक बनाने की घोषणा की है. इसके बाद चर्चा चल रही है कि भाजपा में महासचिव पद पर जोशी की वापसी कब होती है. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सीडी मामले में संजय जोशी के निर्दोष होने का तो स्वागत किया था लेकिन पार्टी में उनकी वापसी के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था. संजय जोशी प्रकरण के सामने आने से रजत जयंती समारोह के दौरान पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और मुंबई में समारोह के दौरान ही जोशी अपना इस्तीफ़ा देकर लौट गए थे. भाजपा के कुछ नेताओं ने इसके पीछे आपसी खींचतान के आरोप लगाए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें आसान नहीं है राजनाथ की डगर31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'पार्टी विचारधारा पर क़ायम है'30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अधिवेशन और भाजपा में असमंजस!30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जोशी मामले पर बदल रहा है रुख़29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा को झटका, महासचिव का इस्तीफ़ा27 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'संघ के कारण है भाजपा'26 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वैचारिक भटकाव पर संघ की चेतावनी09 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||