|
वैचारिक भटकाव पर संघ की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) ने संघ परिवार में हाल के विवादों को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है. संघ के प्रवक्ता राम माधव ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि संघ की बैठक में अनके बातों पर चर्चा हुई जिसमें लालकृष्ण आडवाणी का जिन्ना संबंधी बयान शामिल है. प्रेक्षकों का मानना है कि संघ ने वैचारिक मुद्दे पर आडवाणी को एक बार फिर चेता दिया है. राम माधव ने कहा,"संघ के प्रांत प्रचारकों ने तीन बातों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. इसमें वैचारिक क्षरण, वाणी का संयम खोने और अनुशासनहीनता शामिल है." हाल में संघ ने सूरत में चार दिनों की बैठक आयोजित की थी. चेतावनी संघ की ओर से शनिवार को एक बयान जारी किया गया जिसमें संघ के प्रवक्ता ने राम माधव ने कहा है कि सूरत में इकट्ठा हुए प्रांत प्रचारकों ने वैचारिक क्षरण और संगठन के कुछ नेताओं की अनुशासनहीनता पर गहरी चिंता व्यक्त की. बयान में कहा गया है कि संघ इस बात को गंभीरता से लेता है और हमारे वरिष्ठ नेता संबंधित लोगों से शीघ्र बातचीत करेंगे और संघ की आपत्तियों से उन्हें अवगत कराएंगे. ग़ौरतलब है कि संघ ने भाजपा के पूर्व सचिव सुधींद्र कुलकर्णी के बयानों पर आपत्ति जताई थी. ख़बरें हैं कि विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया के भाजपा अध्यक्ष आडवाणी संबंधी बयानों से भी संघ खुश नहीं है जिसमें उन्होंने आडवाणी को 'देशद्रोही' क़रार दे दिया था. भाजपा ने संघ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. छवि बदलने की कोशिश दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को अयोध्या का दौरा कर अपनी छवि बदलने की कोशिश की. लेकिन संघ परिवार के नेताओं और भाजपा अध्यक्ष के बीच दूरी बनी हुई है. आडवाणी के इस दौरे में बहुत की कम भीड़ जुट सकी. यहाँ तक कि विहिप नेताओं ने भी दूरी बनाए रखी. अयोध्या यात्रा के दौरान उनकी विहिप प्रमुख अशोक सिंघल से केवल शिष्टाचारवश मुलाक़ात हुई. विहिप के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. विहिप नेता भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के जिन्ना संबंधी बयान को लेकर नाराज़ हैं. उनका मानना है कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में मंदिर निर्माण की दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||