|
आडवाणी ने कहा, मंदिर वहीं बनेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि अयोध्या में विवादित स्थल पर ही राम मंदिर बनेगा. सोमवार को फ़ैज़ाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि भारतीय समाज में बदलाव आया है. आडवाणी ने उम्मीद जताई कि चुनाव के बाद बिना कटुता और विरोध के राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा. नुक़सान छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरा दी गई थी और उस समय वहाँ आडवाणी भी मौजूद थे.
इसके बाद देश भर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में हज़ारों लोग मारे गए थे. मंगलवार को आडवाणी क़रीब 12 साल बाद विवादित स्थल पर बने अस्थायी मंदिर में रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. आडवाणी अपनी भारत उदय यात्रा के क्रम में फ़ैज़ाबाद पहुँचे थे. बीबीसी के साथ बातचीत में उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने माना कि इस मुद्दे के कारण उन्हें राजनीतिक नुक़सान हुआ है. लेकिन उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि यही मुद्दा हिंदुओं और मुसलमानों को जोड़ने वाली कड़ी साबित होगा. भारत में कई हिंदू यह मानते हैं कि अयोध्या में विवादित स्थल पर मंदिर था जिसे तोड़कर वहाँ बाबरी मस्जिद बनाई गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||