BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 अप्रैल, 2004 को 13:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हथियार ख़रीद में धांधली का आरोप

कपिल सिब्बल
सिब्बल ने अर्द्धसैनिक बलों के लिए हथियारों की ख़रीद में धांधली का मसला उठाया
आम लोग भले ही रविवार की छुट्टी मना रहे हों मगर राजनीतिक दलों के लिए कोई छुट्टी नहीं रह गई है और राजनीतिक सरगर्मियाँ उसी तरह जारी रहीं.

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने चुनाव अभियान की शुरुआत 'विजय यज्ञ' से की तो कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार का एक और आरोप जड़ दिया.

साथ ही भाजपा ने सिखों के लिए एक सभा का भी आयोजन किया और कांग्रेस को 1984 में सिखों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार बताया.

भ्रष्टाचार का आरोप

कांग्रेस ने राजग सरकार पर अर्द्धसैनिक बलों के लिए हथियारों की ख़रीद में भ्रष्टाचार का एक और आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने तीन कंपनियों में से उस कंपनी को ठेका दिया जिसने क़ीमत काफ़ी ऊँची लगाई थी.

पार्टी प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि एक जनवरी 2003 को गृह मंत्रालय ने एके-47 राइफ़ल ख़रीदने के लिए टेंडर निकाले थे और बाद में ये ठेका बल्गारिया की एक किंटेक्स शेयर होल्डिंग कंपनी को दिया गया.

उनका कहना था कि ये ठेका उदमर्त गणराज्य की इज़माश ओपन ज्वाइंट स्टॉक कंपनी की ओर से लगाई गई क़ीमत को नज़रअंदाज़ करके दिया गया जिसने 25 प्रतिशत कम क़ीमत लगाई थी.

सिब्बल ने कहा कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया वो तो 1979 के बाद से एके-47 हथियार बना ही नहीं रही है और वो कालाबाज़ारी के ज़रिए ये हथियार मुहैया करवाएगी.

पार्टी प्रवक्ता ने कुछ ख़बरों के हवाले से कहा कि ये कंपनी 'आतंकवादी संगठनों' को भी हथियार दिलाती रही है इसलिए इस कंपनी को सरकार की ओर से ठेका देना संदेह खड़े करता है.

सिब्बल ने कहा कि इसके बाद उदमर्त गणराज्य के राष्ट्रपति से लेकर इज़माश कंपनी तक के लोगों ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर उनका टेंडर खारिज कर दिए जाने की वजह पूछी जिस पर गृह मंत्रालय ने अभी तक चुप्पी साध रखी है.

उधर ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमेटी के संयोजक सैयद शहाबुद्दीन ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.

उन्होंने इस मौक़े पर कांग्रेस को सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताते हुए कहा कि मुसलमान किसी भी पार्टी का वोट बैंक नहीं है और वह सोच समझ कर धर्मनिरपेक्ष दल को ही वोट देता है.

जैसे भाजपा इसका जवाब देने को तैयार बैठी थी उसने पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता पवन दीवान को भाजपा में शामिल कर लिया.

यज्ञ में राजनीतिक आहूतियाँ

भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई ने 'भारत उदय हवन यज्ञ' करने के साथ ही चुनाव अभियान की शुरुआत की.

ज़ाहिर है कि ये यज्ञ भाजपा की जीत के लिए किया गया था.

News image
वेंकैया नायडू ने भी 'चुनावी यज्ञ' में भाग लिया

दिल्ली भाजपा के इस आयोजन में भाजपा अध्यक्ष वेंकैया नायडू, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, दिल्ली के नेता हर्षवर्धन और पार्टी प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी उपस्थित थे.

मंत्रोच्चारण के बाद पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने चुनावी भाषण की आहूति दी और कांग्रेस पर आरोप लगाए कि वह नेतृत्व से लेकर गठबंधन तक हर मसले पर दुविधा में है.

उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी समेत सभी पार्टियों के सभी नेताओं को सलाह दी कि वे किसी के भी बारे में बोलते हुए संयम बरतें.

वहीं सिखों के लिए आयोजित एक अन्य सभा में नायडू ने कांग्रेस को 1984 में सिखों के संहार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस पार्टी को धर्मनिरपेक्ष कहलाने का अधिकार नहीं है.

नायडू का कहना था कि मुस्लिम लीग जैसी पार्टी से समझौता करने वाली पार्टी धर्मनिरपेक्ष होने का दावा कैसे कर सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>