|
'ग्राम राज से राम राज तक' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनावी विश्लेषकों को लगता था कि भारतीय जनता पार्टी ने 'भारत-उदय' यानी 'इंडिया शाइनिंग' का नारा थोड़ा जल्दी उछाल दिया है. भाजपा ख़ुद इस विश्लेषण को सही साबित कर रही है. उसने अब एक नया नारा उछाला है 'ग्राम राज से राम राज तक' और इसे भाजपा 'महासंग्राम' भी कह रही है. भाजपा का कहना है कि यह महासंग्राम छह अप्रैल से शुरु होगा और यह दूसरे चरण की चुनावी यात्रा होगी और इसके तहत भाजपा के सभी आला नेता सौ से अधिक चुनावी सभाएँ और रैलियाँ करेंगे. प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी इस दिन गुवाहाटी में होंगे और लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या में. वैसे आडवाणी बस्ती, ख़लीलाबाद और गोरखपुर भी जाएँगे. भाजपा अध्यक्ष वेंकैया नायडू राजकोट, दमन, सिल्वासा और दीव जाएँगे. पार्टी ने अपने छह अप्रैल को वाजपेयी और आडवाणी सहित 26 नेताओं को जगह-जगह रैलियाँ करने के लिए भेजने का फ़ैसला किया है. पार्टी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी का कहना है कि भाजपा सिर्फ़ विकास, स्थायित्व और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. घोटालों का हिसाब दूसरी ओर कांग्रेस ने आज सवाल उठाया कि आंतरिक और बाह्य सुरक्षा की बात करने वाली भाजपा की सरकार ने पिछसे पाँच सालों में सुरक्षा के नाम पर जो घोटाले किए हैं उसका भी हिसाब भाजपा को देना चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि संसद ने सरकार को रक्षा सामग्री की ख़रीदी के लिए जो पैसे दिए थे उसमें से 27 हज़ार करोड़ का उपयोग सरकार कर ही नहीं सकी. उनका कहना था कि कारगिल के बारे में सीएजी और पीएसी ने जो रिपोर्ट दी उससे भी सरकार पीछे हट गई. उनका कहना था कि इसके अलावा सरकार ने कारगिल युद्ध के बाद जनता से जो चार हज़ार करोड़ का अतिरिक्त टैक्स वसूला था उसका भी सही उपयोग सरकार नहीं कर पाई. उन्होंने लगातार गिर रहे वायुसेना के विमानों के पीछे भी घटिया रक्षा उपकरण होने का आरोप लगाया. 'फ़ील गुड- डील गुड' आठ साल की एक बच्ची ने पूछा कि भाजपा की मंत्री टेबल पर हरे हरे नोट लेना ही क्या फ़ील गुड है? फिर उसने ख़ुद ही जवाब दिया, 'अरे यह तो डील गुड है.' साधना भारतीय नाम की इस बच्ची को कांग्रेस ने अपने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के सामने प्रस्तुत किया और बताया कि यह बच्ची कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही है. इस बच्ची ने सोनिया गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए भाजपा के ख़िलाफ़ चार पाँच मिनट का एक लंबा भाषण दिया. किसी पत्रकार को याद आया कि थोड़े दिन पहले वो भाजपा नेता उमा भारती के साथ मंच पर थीं तो साधना ने तत्काल जवाब दिया कि वे उनके साथ लोधी समाज की बात कहने के लिए मंच पर थीं. राजनीतिक दल भी भीड़ जुटाने के लिए क्या क्या नहीं करते. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||