|
ऑस्ट्रेलिया में लाखों अश्लील तस्वीरें बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने देशभर में कई जगह छापे मारकर बच्चों की अश्लील तस्वीरों वाले कंप्यूटर बरामद किए हैं. इस मामले में 150 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इन लोगों के ख़िलाफ़ बच्चों की ऐसी तस्वीरें खींचने और उन्हें रखने का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ़्तार लोगों में शिक्षक, कई पुलिस अधिकारी और एक बाल संरक्षण केंद्र भी शामिल है. देशभर में सैकड़ों ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान दो से 16 वर्ष की आयु वाले बच्चों की क़रीब 20 लाख अश्लील तस्वीरें बरामद की गईं. ऑस्ट्रेलिया में अधिकारियों ने मार्च में इस मामले की जाँच शुरू की थी. उस समय अधिकारियों को अमरीका से इस बारे में जानकारी मिली थी. चिंता ऑस्ट्रेलियन हाई-टेक क्राइम सेंटर के प्रमुख माइक फ़ेलन ने बताया कि जाँच में चिंताजनक तस्वीरें सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कई और लोगों की गिरफ़्तारी हो सकती है. फ़ेलन ने कहा कि इस नेटवर्क में 20 वेबसाइट भी शामिल हैं, जिन पर पैसे देकर ऐसी सामग्री देखी जा सकती है. उन्होंने बताया कि पूर्वी यूरोप में ऐसी वेबसाइट बनाई जा रहीं हैं और संगठित अपराध करने वाले संगठन इसके पीछे हैं. फ़ेलन ने कहा, "इस नेटवर्क में संगठित अपराधियों के साथ-साथ बच्चों से जुड़ी संस्थाएँ और संगठन भी शामिल हैं. इनमें स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा और बच्चों से जुड़ी ऐसी ही कई संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल हैं." ऑस्ट्रेलिया के न्याय मंत्री क्रिस इलिसन ने भी पूरे मामले पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह नेटवर्क संगठित रूप से काम कर रहा था. बरामद की गईं कई अश्लील सामग्रियाँ तो 20 साल पहले की हैं. इससे अंदाज़ा होता है कि कितने लंबे समय से यह नेटवर्क काम कर रहा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||