|
उत्तर प्रदेश में इंटरनेट केंद्रों पर छापे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने कुछ ऐसे केंद्रों पर छापा मारा है जहाँ कथित तौर पर युवकों को कुछ पैसे लेकर यौन संबंध बनाने की छूट दी जा रही थी. पुलिस ने कहा है इन इंटरनेट केंद्रों से पचास लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिनमें से कुछ तो नग्न अवस्था में थे. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक वीकेबी नायर ने बीबीसी को बताया कि ऐसी शिकायतें मिली थीं कि कुछ छात्र कक्षाओं में जाने के बजाय इंटरनेट पर अश्लील फ़िल्में देखते हैं जिसके बाद कुछ केंद्रों पर छापे मारे गए. ग़ौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें एक किशोर ने मोबाइल फ़ोन पर एक छात्रा के साथ अपने यौन संबंधों की वीडियो बनाई थी. इसमें आरोप है कि उसने उस वीडियो की सीडी भी बनाकर बेची और उसे बाज़ी डॉट कॉम के ज़रिए भी बेचा गया. पुलिस ने ऐसी कई दुकानों और इंटरनेट केंद्रों पर छापे मारे जिन पर आरोप है कि वे अश्लील फ़िल्में और वीडियो बेचते हैं. आगरा में दो इंटरनेट केंद्रों मालिकों पर आरोप है कि वे लड़के और लड़कियों को यौन संबंध बनाने के लिए कोठरियाँ मुहैया करा रहे थे और इसके लिए एक घंटे के लिए साठ रुपए लेते थे. पुलिस का कहना है कि इन इंटरनेट केंद्रों में से ज़्यादातर कोठरियों में कंप्यूटर भी नहीं थे और वहाँ से इस्तेमाल किए गए कंडोम बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने इन इंटरनेट केंद्रों में 22 लड़के और लड़कियों को गिरफ़्तार किया जिनमें से बहुत से नग्न अवस्था में थे. एक प्रतिष्ठित इंटरनेट केंद्र के प्रबंधक ने कहा कि वह यह देखकर काफ़ी चकित और परेशान थे कि उनके यहाँ लोगों ने आना बंद कर दिया था जबकि कुछ अन्य इंटरनेट केंद्रों में भारी भीड़ होती थी जबकि वे दोगुना पैसा वसूलते थे. पुलिस महानिदेशक वीकेबी नायर ने कहा कि कुछ सिनेमाघरों में भी छापा मारा गया और पाया गया कि वे कुछ फ़िल्मों के ऐसे दृश्य दिखा रहे थे जिन्हें सेंसर बोर्ड ने हटा दिया था. नायर ने सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि इन छापों के बारे में 29 दिसंबर को पूरी रिपोर्ट मुहैया कराएँ. इलाहाबाद के पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता ने कहा कि शहर में अश्लील वीडियो और सीडी बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. हालाँकि सुनील गुप्ता ने ऐसी मीडिया रिपोर्टों को ख़ारिज किया कि पुलिस को एक ऐसी वीडियो सीडी मिली है जिसमें एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के साथ यौन संबंधों को रिकॉर्ड करके उसे बाज़ार में ढाई सौ रुपए में बेचा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||