BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 नवंबर, 2006 को 11:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व जासूस को 'ज़हर देने' की जाँच
एलेक्जेंडर लितविनेन्को
एलेक्जेंडर लितविनेन्को कथित रूप से रूसी महिला पत्रकार की हत्या की जाँच कर रहे थे
ब्रिटेन की पुलिस रूसी खुफिया एजेंसी केजीबी के पूर्व जासूस को ज़हर दिए जाने के आरोपों की जाँच कर रही है.

कहा जाता है कि एलेक्ज़ेंडर लित्विनेन्को केजीबी में कर्नल रहे हैं. वे इस समय ब्रिटेन में निर्वासित ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं. उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आलोचक कहा जाता है.

उन्होंने बीबीसी को बताया था कि इस महीने के शुरू में लंदन के रेस्टोरेंट में अपने एक सूत्र से मिलने के बाद से उनकी तबीयत ख़राब हो गई.

स्कॉर्टलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सेंट्रल लंदन के एक अस्पताल में भर्ती लितविनेन्को की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है.

जाँच

बताया जा रहा है कि रूसी जासूस को कथित रूप से घातक रसायन थैलियम दिया गया है. ये भी माना जा रहा है कि वे रूसी पत्रकार अन्ना पोलितकोव्सकाया की हत्या की जाँच कर रहे थे.

 मेरे सूत्र ने मुझे मिलने के लिए कहा था, इसके बाद लंदन के एक रेस्टोरेंट में हमरी मुलाक़ात हुई. उसने मुझे कुछ दस्तावेज़ दिए, जिसमें कुछ नाम थे. शायद उन लोगों के जो अन्ना पोलितकोव्सकाया की हत्या में शामिल थे. इस मुलाक़ात के घंटो बाद मेरी तबीयत ख़राब होने लगी
एलेक्ज़ेंडर लित्विनेन्को

व्लादिमीर पुतिन और चेचन्या में उनकी नीतियों की मुखर आलोचक रहीं पोलितकोव्सकाया की पिछले महीने मॉस्को में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

लित्विनेन्को ने पिछले सप्ताह बीबीसी को बताया था, "मेरे सूत्र ने मुझे मिलने के लिए कहा था, इसके बाद लंदन के एक रेस्टोरेंट में हमरी मुलाक़ात हुई. उसने मुझे कुछ दस्तावेज़ दिए, जिसमें कुछ नाम थे. शायद उन लोगों के जो अन्ना पोलितकोव्सकाया की हत्या में शामिल थे. इस मुलाक़ात के घंटो बाद मेरी तबीयत ख़राब होने लगी."

थैलियम रसायन नसों, फेफड़े, हृदय, लीवर और किडनी के लिए घातक होता है. बाल उड़ना, उल्टी और दस्त इसके लक्षण हैं. इसके एक ग्राम लेने भर से आदमी की मौत हो सकती है.

दोस्तों का कहना है कि लितविनेन्को अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनके बाल उड़ चुके हैं और उन्हें बोलने में भी परेशानी हो रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर कोरिया को मनाने में जुटा रुस
06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
युशैंको ने रुस से नाराज़गी जताई
28 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>