|
युशैंको ने रुस से नाराज़गी जताई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युक्रेन में हाल के चुनावों में विजयी घोषित विपक्षी नेता विक्टोर युशैंको ने कहा है कि रूस के साथ संबंध सुधारने में समय लगेगा. रूस ने राष्ट्रपति चुनावों में विक्टोर युशैंको के विरोधी विक्टोर यानुकोविच का समर्थन किया था. पश्चिमी देशों के समर्थक माने जाने वाले सुधारवादी नेता विक्टोर युशैंको ने कहा कि रूस और यूक्रेन के संबंध में यूक्रेन के प्रभावशाली राजनीतिक गुटों के बीच द्वंद्व की वजह से कड़वाहट आ गई है. उन्होंने रूसी अख़बार इज़वेस्टिया को दिए एक इंटरव्यू में साफ़ कहा, ‘मुझे यह कतई पसंद नहीं आया कि रूस ने एक उम्मीदवार के समर्थन में अभियान चलाया. यूक्रेन के लाखों लोगों को इस बात से गहरा आघात पहुंचा है.’ राजनीतिक कटुता युशैंको की जीत के बाद भी यूक्रेन में राजनीतिक कटुता का माहौल बरकरार है. विक्टोर यानुकोविच ने गत रविवार को दोबारा करवाए गए राष्ट्रपतीय चुनावों में अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. यक्रेन की सुप्रीम कोर्ट ने पिछले चुनावों में धांधली की वजह से दोबारा चुनाव करवाने के आदेश दिए थे. चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि यूशचेंको को बहुमत मिला है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार विक्टोर युशचेंको को उनके प्रतिद्वद्वी विक्टोर यानुकोविच से आठ प्रतिशत अधिक वोट मिले हैं. इन चुनावों में कुल 77 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें युशचेंको को 51.9 प्रतिशत और यानुकोविच को 44.2 प्रतिशत वोट मिले हैं. लेकिन विक्टोर यानुकोविच के इन चुनावों के नतीजों के ख़िलाफ़ अदालत में अपील करने के फ़ैसले से कानूनी दांव पेंच का एक नया दौर शुरु हो रहा लगता है. चुनावों की निगरानी करने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का मानना है कि पिछले चुनावों की अपेक्षा रविवार को दोबारा करवाए गए चुनाव निष्पक्ष हुए हैं. मगर रूसी विदेश मंत्रालय ने इन पर्यवेक्षकों की निष्पक्षता पर ही सवाल उठाया है. रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अलेक्ज़ांडर याकोवेंको ने यह कहते हुए आग में तेल झोंक दिया है कि जो गड़बड़ियां पिछले मतदान के दौरान पाईं गईं थी वो रविवार के पुनर्मतदान में दोहराई गई. हालांकि रूस लगातार विक्टोर यानुकोविच का समर्थन करता रहा है, पिछले ही हफ़्ते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन ने कहा था कि जो भी चुनावों में जीतेगा रूस उसके साथ सहयोग करेगा. यूक्रेन में राजनीतिक अनिश्चितता और चुनावों के नतीजों के ख़िलाफ़ विक्टोर यानुकोविच के अदालत का दरवाज़ा खड़खड़ाने की धमकी के बावजूद विक्टोर युशचेंको के समर्थक सड़कों पर राजधानी किएव में विजय उत्सव मना रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||