|
नए थाई प्रधानमंत्री ने शपथ ली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
थाईलैंड में पिछले महीने हुए तख़्तापल्ट के बाद नेताओं ने जनरल सूर्यायाद चुलानॉंट को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. उन्हें बैंगकॉक में हुए एक समारोह में शपथ दिलाई गई. सैनिक नेतृत्व ने पहले घोषणा की थी वे नया संविधान बनाँएगे. नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की घोषणा इसके बाद ही हुई. सेना ने टेलीविज़न पर नए संविधान के बारे में बताया था और कहा था कि राजा ने इसे अपनी स्वीकृति दी है. माना जा रहा है कि अगले आम चुनाव होने तक ज़्यादातर अधिकार सेना के पास रहेंगे. अगला आम चुनाव अक्तूबर 2007 में करवाने का वादा किया गया है. इस वर्ष 19 सिंतबर को हुए तख़्तापल्ट में सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. उस समय थाईलैंड के प्रधानमंत्री रहे टकसिन चिनवाट न्यूयॉर्क में थे. थाईलैंड के नए प्रधानमंत्री जनरल चुलानॉंट वरिष्ठ सेना अधिकारी है और उन शख्सियतों में से हैं कि जिनका सेना के लोग और आम नागरिक दोनों काफ़ी सम्मान करते हैं. उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर थाईलैंड का सैनिक नेतृत्व अंतररराष्ट्रीय समुदाय की आशंकाओं को कम करना चाहता है. सैन्य नेताओं ने कहा था कि टकसिन चिनावट के कार्यकाल के दौरान फैले भ्रष्ट्राचार को ख़त्म करने के लिए तख़्तापल्ट किया गया. टकसिन चिनावट वर्ष 2001 में सत्ता में आए थे और वे काफ़ी विवादित रहे हैं. हालांकि थाईलैंड के ग्रामीण क्षेत्रों में वे काफ़ी लोकप्रिय रहे हैं लेकिन उनकी कार्यशैली और उनकी आमदानी के चलते कई लोग उनके ख़िलाफ़ हो गए. इस साल अप्रैल में आम चुनाव में वे आसानी से जीत गए थे लेकिन बाद में इस चुनाव को अवैध करार दे दिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें थाईलैंड के राजनीतिक संकट की वजह?05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना थाईलैंड में एक साथ तीन विस्फोट03 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना थाईलैंड में शांति के लिए काग़ज़ी सारस05 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना 'समुचित क़दम नहीं उठाए जा रहे हैं'11 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना थाईलैंड की सेना दक्षिण को रवाना29 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना थाईलैंड में हिंसा, 107 की मौत28 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू का हमला थाई लोगों पर23 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||