BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 दिसंबर, 2004 को 01:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
थाईलैंड में शांति के लिए काग़ज़ी सारस
News image
शांति के लिए अनोखा प्रयास
थाईलैंड में आसमान से काग़ज़ी सारसों की बारिश कर शांति संदेश फैलाने का प्रयास किया गया है.

रविवार को देश के तीन मुस्लिम बहुल इलाक़ों में विमानों से करोड़ों सारस गिराए गए.

मुस्लिम चरमपंथियों से जुड़ी हिंसा के कारण इन क्षेत्रों में इस वर्ष 500 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

रविवार को थाइलैंड के राजा की 77वीं सालगिरह भी थी.

हालाँकि मुस्लिम नेताओं ने सरकार के इस प्रयास पर अफ़सोस जताया है.

उन्होंने कहा है कि कागज़ के सारस उनके लिए किसी चीज़ का प्रतीक नहीं हैं क्योंकि बौद्ध धर्म के प्रभाव वाले थाईलैंड में उनके इलाक़ों की संस्कृति देश के अन्य हिस्सों से बिल्कुल अलग है.

विरोध

बैंकॉक से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मुस्लिम नेता इस संकट का राजनीतिक हल चाहते हैं.

मुस्लिम बहुल दक्षिणी थाईलैंड में पिछले अक्तूबर के महीने में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे.

इन प्रदर्शनों के बाद बहुत से मुस्लिम प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया था.

जब इन्हें एक के ऊपर एक लाद कर सेना के ट्रकों में ले जाया जा रहा था तब 80 लोगों की मृत्यु हो गई थी जिसके लिये सरकार को दोषी ठहराया गया था.

सरकार ने कहा था कि विद्रोहियों ने हिंसा भड़काई थी.

थाईलैंड के पड़ोसी इंडोनेशिया और मलेशिया ने कहा था कि इस तरह की हिंसा से उनके चरमपंथियों को भी हथियार उठाने का बढ़ावा मिलेगा.

काग़ज़ के सारस

थाईलैंड के प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सरकार ने फ़ैसला किया था कि वह दक्षिण की मुस्लिम बहुल जनता को शान्ति और सद्भावना का संदेश भेजने के लिए काग़ज़ के दस करोड़ सारसों का इस्तेमाल करेगी.

स्कूल के बच्चों और आम जनता की सहायता से बनाए गए ये शान्तिवाहक काग़ज़ी सारस सैनिक विमानों द्वारा आसमान से पूरे दक्षिणी थाईलैंड में रविवार को गिराए गए.

सुदूरपूर्व के देशों में काग़ज़ के सारसों को शांति और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है.

इन सारसों को विशेष रूप से थाइलैंड के तीन दक्षिणी प्रांतों में गिराया जाएगा, जहाँ सिर्फ़ इसी साल के अंदर 500 से ज़्यादा लोग हिंसा के शिकार हो कर अपनी जानें गंवा चुके हैं.

सरकार के इस क़दम पर दक्षिणी थाईलैंड की जनता को ख़ुशी भी है और आश्चर्य भी, लेकिन उनका कहना है कि समस्या का कोई राजनैतिक समाधान काग़ज़ी सारसों से अधिक सार्थक होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>