| हिरासत में 80 थाई प्रदर्शनकारियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
थाइलैंड में कम से कम 80 लोगों की उस समय मौत हो गई जब पुलिस उन्हें गिरफ़्तार करने के बाद ट्रकों में भर कर ले जा रही थी. अधिकारियों के अनुसार दक्षिणी प्रांत नारथिवात के तकबाई में अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई. मलेशिया की सीमा से लगे इस शहर में सोमवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प में छह लोग पहले ही मारे जा चुके हैं. झड़प तब शुरू हुई जब छह मुसलमान युवकों की गिरफ़्तारी का विरोध करने के लिए क़रीब 1500 लोग एक पुलिस स्टेशन के सामने आ जुटे. झड़प के बाद पुलिस ने एक हज़ार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. मौत की राह सुरक्षा बल हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को ट्रकों में भर कर सेना की एक बैरक में ले गए. पाँच घंटे की इस यात्रा के बाद 80 प्रदर्शनकारियों को मृत पाया गया. थाईलैंड के न्याय विभाग के एक फ़ोरेंसिक विशेषज्ञ ने बीबीसी को बताया कि 80 प्रतिशत से ज़्यादा मौतें दम घुटने के कारण हुईं. एक अधिकारी ने बताया कि उपवास के कारण प्रदर्शनकारी वैसे ही कमज़ोर थे और ट्रकों में उन्हें ठूंस-ठूंस कर भरा गया. थाईलैंड के मुस्लिम बहुल दक्षिणी इलाक़े में हाल में हिंसा की कई घटनाएँ हुई हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||