|
थाईलैंड में एक साथ तीन विस्फोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
थाईलैंड में लगभग एक ही साथ तीन बम धमाके हुए हैं जिनमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 40 से ज़्यादा घायल हो गए. दो बम धमाके दक्षिणी शहर हात याई में हुए जहाँ हवाई अड्डा और एक सुपरमार्केट को निशाना बनाया गया. बम हवाई अड्डे पर एक चैक इन काउंटर के पास हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यह शहर देश के उत्तर में परिवहन का एक मुख्य साधन है और यहीं से देश के बाक़ी इलाक़ों के लिए विमान उड़ाने ली जाती हैं. इसके साथ ही कैरेफोर सुपरमार्केट में भी एक बम धमाका हुआ. इन दोनों बम धमाकों में चालीस से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं बताई गई है. एक बम धमाका दक्षिणी इलाक़े के ही क़स्बे सोंगखला में एक होटल के बाहर हुआ जो हात याई से क़रीब 40 किलोमीटर उत्तर में है. वहाँ किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है. थाईलैंड के दक्षिणी इलाक़े में ज़्यादातर मुस्लिम रहते हैं और पिछले साल हमलों में छह सौ से ज़्यादा लोग मारे गए थे. अधिकारी इन हमलों के लिए इस्लामी पृथकतावादियों को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. बीबीसी संवाददाता काइली मौरिस का कहना है कि रविवार को हुए इन तीन बम धमाकों से देश के दक्षिणी हिस्से में सुरक्षा प्रबंधों की कमज़ोरी नज़र आती है. दक्षिणी हिस्से में हिंसा में आमतौर पर सुरक्षा बलों, पुलिस, अध्यापकों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निशाना बनाया जाता है. दक्षिणी हिस्से में बल प्रयोग के लिए मानवाधिकार संगठन और मुस्लिम देश थाईलैंड सरकार की आलोचना करते हैं. गत सप्ताह बुधवार को प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवातरा ने संकेत दिया था कि वह दक्षिणी हिस्से में व्याप्त अशांति से निपटने के लिए नए तरीक़े पर विचार कर सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||