|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्ड फ़्लू का हमला थाई लोगों पर
थाईलैंड सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि वहाँ दो लोगों को बर्ड फ़्लू नाम की बीमारी हो गई है. ये बीमारी पिछले कुछ हफ़्तों से पूर्वी एशिया के कई देशों में फैल रही है. थाईलैंड से पहले जापान, ताईवान, दक्षिण कोरिया और वियतनाम में ऐसे कुछ मामले सामने आए थे. वियतनाम में बीमारी से पाँच लोगों की मौत भी हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि ये बीमारी फैल सकती है और ज़्यादा ख़तरनाक हो सकती है. संगठन के प्रवक्ता बॉब डिट्ज़ का कहना है,"इस बीमारी के बारे में कोई भविष्यवाणी तो नहीं की जा सकती मगर ये संभव है कि ये वायरस अपना रूप बदले और इंसानों को भी चपेट में लेना शुरू कर दे".
थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री सदारत केयुराफ़ान ने देश में बर्ड फ़्लू के पहले मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति की जाँच की गई थी मगर उसमें इस रोग के लक्षण नहीं मिले. दो और लोगों की निगरानी की जा रही है जिन पर रोगग्रस्त होने का शक है. मंत्री ने आम लोगों से कहा है कि उन्हें घबराना नहीं चाहिए क्योंकि यह बीमारी उन लोगों को ही हुआ है जो बीमार मुर्गियों के बीच रहते थे. उन्होंने बताया कि इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लग सकती है. बीबीसी के दक्षिण पूर्व एशिया संवाददाता का कहना है कि थाईलैंड के मुर्गीपालन उद्योग के लिए ये एक बुरी ख़बर है जहाँ से हर साल एक अरब डॉलर से भी ज़्यादा राशि की मुर्गियों का निर्यात होता है. इनमें से आधा निर्यात अकले जापान को होता है जिसने थाई मुर्गियों के आयात पर रोक लगा दी है. थाईलैंड सरकार ने आम लोगों के लिए बीमारी से बचने के बारे में सलाह जारी किए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||