|
थाईलैंड में तख़्ता पलट, मार्शल लॉ लागू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
थाईलैंड में सेना के एक गुट ने तख़्ता पलटने का दावा करते हुए पूरे देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. इस बीच सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि सेना प्रमुखों ने थाईलैंड नरेश भूमिबल अदुल्यदेज से मुलाकात कर मौजूदा राजनैतिक हालात पर विचार विमर्श किया है. उधर संयुक्त राष्ट्र में घोषणा की गई है कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री टकसिन चिनवाट के महासभा को संबोधित करने की संभावना कम है. टकसिन चिनावाट इस समय न्यूयॉर्क में हैं. उन्होंने देश में आपात स्थिति लगाने की घोषणा की है. मतभेद तख़्ता पलट करने वाले सैनिक गुट के एक प्रवक्ता ने कहा कि चिनवाट और उनके विरोधियों के बीच गंभीर मतभेद पैदा हो गए थे जिससे सेना इस तरह की कार्रवाई करने पर मजबूर हुई. उन्होंने कहा कि जितनी ज़ल्दी संभव हो सकेगा, सारे अधिकार जनता को सौंप दिए जाएँगे. प्रवक्ता ने बताया कि सेना अभी राजा अदुल्यदेज के समर्थन में काम कर रही है. लेकिन सेना के एक गुट ने बैंकॉक में सरकारी दफ़्तरों, टेलीविज़न केंद्रों और महत्वपूर्ण सामरिक केंद्रों पर नियंत्रण कर लिया है. टेलीविज़न चैनल इन सैनिक कमांडरों का एक लिखित बयान दिखा रहे हैं, जिसमें उन्होंने देश के नागरिकों से सहयोग की अपील की है. टेलीविज़न पर अपने बयान में इस गुट ने कहा है कि उन्होंने रिफ़ॉर्म ग्रुप फ़ॉर डेमोक्रेसी का गठन किया है और वे राजा के प्रति वफ़ादार हैं. घोषणा दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क गए प्रधानमंत्री चिनावाट ने गड़बड़ी की ख़बरों के बाद देश में आपात स्थिति की घोषणा तो कर दी लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह लागू हो पाएगा या नहीं. प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह की कोशिश चल रही है. न्यूयॉर्क से थाई टेलीविज़न पर दिए अपने संदेश में प्रधानमंत्री टकसिन चिनावाट ने सेना प्रमुख को पद से हटाकर सरकारी दफ़्तर में रिपोर्ट करने को कहा है.
बैंकॉक में उस समय गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जाने लगी जब बैंकॉक में सरकारी इमारतों के निकट एकाएक कई टैंक तैनात कर दिए और ट्रैफ़िक रोक दिया गया. सैनिक टेलीविज़न पर नियमित कार्यक्रम रोक कर शाही परिवार की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं. साथ ही वो गाने भी सुनाए जा रहे हैं जो पहले के सैनिक विद्रोह से जुड़े हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें थाईलैंड के राजनीतिक संकट की वजह?05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना थाईलैंड में एक साथ तीन विस्फोट03 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना थाईलैंड में शांति के लिए काग़ज़ी सारस05 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना 'समुचित क़दम नहीं उठाए जा रहे हैं'11 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना थाईलैंड की सेना दक्षिण को रवाना29 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना थाईलैंड में हिंसा, 107 की मौत28 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू का हमला थाई लोगों पर23 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||