|
पेटेंट और कॉपीराइट का चक्कर! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पेटेंट क्या है और पेटेंट और कॉपीराइट में क्या अन्तर है. जानना चाहते हैं गुमला झारखंड से आइज़ैक बेस्तर तमगड़िया. पेटेंट एक ऐसी व्यवस्था है जिसके अंतर्गत किसी भी नई खोज से बनने वाले उत्पाद पर एकाधिकार दिया जाता है. उसके बाद कोई भी उस उत्पाद को न बना सकता है न बेच सकता है. अगर बनाना चाहे तो उसे लाइसैंस लेना पड़ेगा और उसपर रॉयल्टी देनी होगी. इस पेटेंट की अवधि पहले हर देश ने अपने-अपने हिसाब से तय की हुई थी लेकिन अब विश्व व्यापार संगठन ने उसे बीस साल कर दिया है. इसके साथ प्रौसैस पेटेंट भी होता है जिसका संबंध नई प्रौद्योगिकी से है. किसी भी नई तकनोलॉजी पर भी पेटेंट लिया जा सकता है. हरेक देश में पेटेंट कार्यालय हैं. अपने उत्पाद या तकनोलॉजी पर पेटेंट लेने के लिए इस कार्यालय में अर्ज़ी दें और साथ ही अपनी नई खोज का ब्योरा दें. उसके बाद पेटेंट कार्यालय उसकी जांच करेगा और अगर वह उत्पाद या तकनोलॉजी नई है तो पेटेंट का आदेश जारी कर देगा. लेकिन पेटेंट का ये आदेश जिस देश में जारी किया जाता है उसकी सीमाओं के भीतर ही लागू माना जाता है. जहां तक कॉपीराइट का सवाल है तो कॉपीराइट किसी मौलिक लेखन, संगीत, कलाकृति, डिज़ाइन, फ़िल्म या तस्वीरों पर होता है. इलाहबाद उत्तर प्रदेश से अजित कुमार पांडेय जानना चाहते हैं कि कार्बन ट्रेडिंग क्या होती है. कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए क्योतो संधि में एक तरीक़ा सुझाया गया है जिसे कार्बन ट्रेडिंग कहते हैं. यानी कार्बन डाइऑक्साइड का व्यापार. ये योजना केवल विकसित देशों पर ही लागू है. इसमें होता ये है कि कोई विकसित देश किसी विकासशील देश में ऐसी योजना अपनाता है जिससे ग्रीन हाउस गैसों में कमी लाई जा सके. वह इसके लिए धनराशि और तकनीकि सहायता भी देगा और इससे ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में जो कमी आएगी उसका लाभ उसे मिलेगा. उदाहरण के लिए ब्रिटेन, भारत में कोयले की जगह सौर ऊर्जा की कोई परियोजना शुरु करे. इससे कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा जिसे आंका जाएगा और फिर उसका मुनाफ़ा ब्रिटेन को मिलेगा. विश्व में सबसे अधिक दिनों तक किसने प्रधानमंत्री पद सँभाला. ग्राम लक्ष्मीपुर, सुपौल बिहार से संजय खिरहारी. सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू ने सबसे लंबे समय तक ये पद सँभाला है. वो 1959 से 1990 तक लगातार इस पद पर बने रहे. उनका जन्म 16 सितम्बर 1923 को सिंगापुर में हुआ था. उन्होंने ब्रिटेन के केम्ब्रिज विश्वविद्यालय से क़ानून की डिग्री हासिल की और 1949 में सिंगापुर की एक कंपनी में वकील की हैसियत से काम करने लगे. फिर उन्होंने कुछ साथियों के साथ मिलकर पीपल्स एक्शन पार्टी के नाम से एक दल का गठन किया और सिंगापुर को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने की मुहिम छेड़ दी. 1959 में जब सिंगापुर आज़ाद हुआ तो ली कुआन यू पहले प्रधानमंत्री बने. उनके नेतृत्व में सिंगापुर का आर्थिक और औद्योगिक विकास हुआ और वो एक मामूली बंदरगाह से एक धनी देश में बदल गया. ब्रिटेन का ईटन कॉलिज कहाँ है, कब स्थापित हुआ और क्या ये यूरोप का सबसे पुराना कॉलेज है. गोलपहाड़ी जमशेदपुर से जंगबहादुर सिंह और उमा सिंह. ईटन कॉलेज की स्थापना इंग्लैंड के राजा हैनरी षष्ठम ने सन 1440 में की थी. इसका उद्देश्य था 70 छात्रों को निशुल्क शिक्षा देना. ये सब कॉलेज में ही रहते थे. कुछ छात्र ईटन शहर में भी रहते थे और फ़ीस देकर पढ़ते थे. ईटन कॉलेज लंदन से कोई बीस मील पश्चिम में इंग्लैंड के बार्कशायर इलाक़े में है. ईटन एक सैकेन्डरी स्कूल है जहाँ आमतौर पर तेरह साल की उम्र में छात्र प्रवेश करते हैं और अठ्ठारह साल की उम्र तक पढ़ते हैं. ये सभी छात्र स्कूल परिसर में ही रहते हैं. यहाँ पढ़ने के लिए कोई 23 हज़ार पाउंड सालाना का ख़र्च आता है. कुछ छात्रों को वज़ीफ़ा भी मिलता है. इस स्कूल की शुरुआत 70 छात्रों से हुई थी लेकिन अब यहाँ लगभग 1290 छात्र पढ़ते हैं. ब्रिटेन के राजपरिवार के सदस्य और दुनिया के बड़े घरानों के बच्चे यहाँ पढ़ते रहे हैं. फ़ॉरबिडन सिटी क्या है और क्यों मशहूर है. आरा बिहार से राम कुमार नीरज. फ़ॉरबिडन सिटी चीन की राजधानी बेइजिंग के केन्द्र में है, थियाननमैन चौक के ठीक उत्तर में. ये मिंग और चिंग राजवंशों का राजप्रासाद हुआ करता था. इसका निर्माण सन् 1406 में शुरू हुआ और इसे पूरा होने में चौदह साल लगे. कहते हैं कि कोई दो लाख लोगों ने इसके निर्माण कार्य में हिस्सा लिया. ये 720 हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है, इसमें 800 इमारतें हैं और 9999 कमरे. दस हज़ार कमरे इसलिए नहीं बनाए गए क्योंकि यह संख्या स्वर्ग के कमरों की है. संयुक्त राष्ट ने सन् 1987 में इसे विश्व विरासत घोषित किया. यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. |
इससे जुड़ी ख़बरें नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समय आगे-पीछे करने का मामला!22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 13 का चक्कर!!!15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना स्पाइडरमैन चरित्र किसने बनाया?09 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||