|
13 का चक्कर!!! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सर्रा, ज़िला सेओनी, मध्य प्रदेश से अब्दुल करीम ख़ान ने पूछा है कि तेरह की संख्या को मनहूस क्यों माना जाता है? ईसाई लोगों में तेरह संख्या इसलिए अशुभ मानी जाती है क्योंकि ईसा मसीह ने अपने अनुयायियों के साथ जो अंतिम भोज किया था उसमें जूडस समेत तेरह लोग थे. कहते हैं कि जूडस ने ईसा के साथ विश्वासघात किया जिसके फलस्वरूप ईसा को सूली चढ़ाया गया. और क्योंकि ईसा को शुक्रवार के दिन सूली पर चढ़ाया गया था इसलिए शुक्रवार को भी शुभ दिन नहीं माना जाता. और अगर शुक्रवार के दिन तेरह तारीख़ पड़ती हो तो उसे और भी अशुभ मानते हैं. दिल्ली राज्य कब बना और उसके पहले मुख्यमंत्री का नाम बताएं. नया टोला, बलुआही, खगड़िया, बिहार से प्रभात चंद्र बोस. सन 1991 में भारतीय संसद में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अधिनियम पास हुआ जिसके अधीन दिल्ली को राज्य का दर्जा मिला. केवल क़ानून और व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथों में रही. ये अधिनियम 1993 में लागू हुआ और विधानसभा के चुनाव हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी विजयी रही और पहले मुख्यमंत्री बने मदन लाल खुराना. लिप्स्टिक की चमक! लिप्स्टिक कैसे बनाई जाती है, इसमें प्रयोग होने वाले रसायनों के पेट में चले जाने से कोई नुक़सान तो नहीं होता. जानना चाहते हैं जगन्नाथपुर मधुबनी बिहार से लालबाबू सिंह.
लिप्स्टिक में कई तरह के मोम, तेल, रंग और त्वचा को मुलायम बनाने वाले पदार्थ होते हैं. लिप्सटिक का रंग विभिन्न रंगद्रव्यों और अम्लों से आता है. इन्हें बारीक पीसा जाता है, उसमें कई तरह के मोम और तेल, जिसमें पैट्रोलेटम भी शामिल है मिलाए जाते हैं और फिर उस घोल को गर्म किया जाता है. उसके बाद इसे धातु के खांचों में ढालकर ठंडा किया जाता है. जब लिप्स्टिक जम जाती है तो उसे आधा सेकेंड के लिए आग की लपट दिखाई जाती है जिससे वह चिकनी हो जाए. लिप्स्टिक शरीर के तापमान से पिधल न जाए इसके लिए सैट्ल ऐलकोहल मिलाया जाता है. लेकिन इसमें प्रयोग होने वाले रसायनों से कोई नुक़सान नहीं होता क्योंकि ये बहुत कम मात्रा में होते हैं. बीकानेर, राजस्थान से ठाकुर सिंह भदौरिया ने पूछा है कि मुस्लिम पर्सन लॉ बोर्ड का इतिहास क्या है, इसकी क़ानूनी हैसियत क्या और उपयोगिता क्या है. मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड की स्थापना 1972 में हुई थी. शाह बानो के मशहूर केस में सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत के ख़िलाफ़ जाकर उनके पति को निर्देश दिया कि वो अपनी तलाकशुदा बीवी को गुज़ारा दें. मुसलिम समुदाय ने इसे शरीयत में दख़ल के रूप में देखा और एक आन्दोलन छिड़ गया. उसके बाद मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेताओं ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दबाव डाला और भारत के संविधान में संशोधन कराया. मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करता है और शरीयत से संबंधित मामलों पर उनकी मदद करता है. मल्टी मीडिया मल्टी मीडिया क्या है, पूछते हैं जमसड़, ज़िला गोपालंज बिहार से अरविंद कुमार. मल्टी का मतलब है विविध और मीडिया का अर्थ है प्रसार माध्यम. यानी विविध प्रसार माध्यमों को मल्टी मीडिया कहा जाता है. लेकिन मल्टी मीडिया शब्द का प्रयोग कम्प्यूटर के संदर्भ में अधिक होता है. मल्टी मीडिया उसे कहते हैं जिसमें लिखित शब्द, चित्र, ध्वनि, बोली, विडियो और कम्प्यूटर प्रोग्रामों में से दो या दो से ज़्यादा तत्व हों. रेडियो में ध्वनि और बोली का प्रयोग होता है, अख़बारों और पत्रिकाओं में लिखित शब्द और चित्र का और टेलिविज़न में लिखित शब्द, ध्वनि, बोली और चित्र का समावेश होता है. लेकिन टेलिविज़न एकतरफ़ा माध्यम है, जबकि कम्प्यूटर का प्रयोग करने वाला क्रिया प्रतिक्रिया कर सकता है, जब चाहे जैसे चाहे उसका उपयोग कर सकता है. नेपोलियन नेपोलियन बोनापार्ट के पिता और माता का क्या नाम था. मुश्कीपुर, खगड़िया बिहार से मोहम्मद अफ़रोज़ आलम. नेपोलियन बोनापार्ट का जन्म 15 अगस्त 1769 में कॉर्सिका द्वीप पर हुआ. उनके पिता थे कार्लो बोनापार्ट और माता का नाम था लेतिसिया रमोलिनो बोनापार्ट. नेपोलियन पर उनकी मां का बड़ा प्रभाव था. वो एक संयमी, अनुशासन प्रिय और संकल्प वाली महिला थीं. उन्होंने अपने बच्चों में त्याग की भावना पैदा की. |
इससे जुड़ी ख़बरें हमें हिचकी क्यों आती है?13 मई, 2006 | पहला पन्ना दाँत गिर जाएँ तो कैसे लौटें?22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना काँच जैसी नाज़ुक चीज़ कैसे बनती है?25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना भारत या इंडिया?17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना साँपों की औसत उम्र क्या होती है?01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारतीय तिरंगा किसने बनाया?19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||