|
बुध ग्रह ज़्यादा गर्म है या शुक्र? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सबसे गर्म ग्रह कौन सा है, बुध या शुक्र? ये सवाल पूछा है प्रभात चंद्र बोस, खगड़िया, बिहार से. हमारे सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह है शुक्र. हालांकि बुध ग्रह सूरज के सबसे क़रीब है इसलिए उसे सबसे गर्म होना चाहिए लेकिन सूरज के इतने क़रीब होने की वजह से ही उसका वायुमंडल नष्ट हो चुका है. जबकि शुक्र का वायुमंडल मुख्यरूप से कॉर्बनडाइऑक्साइड से भरा हुआ है जो एक तरफ़ा रास्ते का काम करता है. सूरज की गर्मी इसमें प्रवेश तो करती है लेकिन निकल नहीं सकती. इस तरह से ये एक भट्टी का रूप ले लेती है. शुक्र की सतह का तापमान लगभग 462 डिग्री सैल्सियस रहता है. सुबह के समय पूर्व दिशा में जो सबसे चमकदार तारा दिखाई देता है वो शुक्र ही है. सूर्यास्त के समय ये पश्चिम में नज़र आता है. ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव किसे प्राप्त है, वो किस पार्टी की थीं. सोनेहारा, गढ़वा झारखंड से कुतुबुद्दीन ख़ान. ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं कंज़र्वेटिव पार्टी की नेता मार्गरेट हिल्डा थैचर. जब 1979 में वो इस पद पर बैठीं तो उनकी उम्र 53 वर्ष थी. उन्होंने देश में क्रांतिकारी आर्थिक नीतियां लागू कीं और ब्रिटेन को एक बार फिर दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्ति बनाया. लेकिन इन्हीं नीतियों के कारण वो आम लोगों में अलोकप्रिय भी हुईं. नवम्बर, 1990 में पार्टी के भीतर उठे विरोध के बाद उन्होंने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. क़रीब डेढ़ सौ सालों में पहली बार कोई नेता इतने लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहा या रही. के-2 गॉडविन ऑस्टिन हिमालय का अंग है या नहीं. ग्राम डारहा जौली, मधुबनी बिहार से चंदन कुमार सिंह. के-2 कराकोरम पर्वतमाला का एक शिखर है जो दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है. पहला तो आप जानते ही हैं ऐवरैस्ट है. कराकोरम पर्वतमाला, हिमालय पर्वतमाला के पश्चिमी सिरे से शुरु होकर 300 मील तक जाती है. ये पर्वतमाला चीन की सीमा के समीप पूर्वोत्तर पाकिस्तान में पड़ती है. कराकोरम, हिमालय जैसी ही पर्वतमाला है लेकिन इसके शिखर खड़े और कोणीय हैं इसलिए इनपर चढ़ना बहुत कठिन होता है. के-2 की ऊँचाई 28250 फ़िट है. जगरनाथपुर मधुबनी बिहार से लाल बाबू सिंह ये जानना चाहते हैं कि भारत में वातानुकूलित ट्रेन की शुरुआत कब हुई. भारतीय रेल में वातानुकूलित डिब्बा प्रयोगात्मक रूप में 1936 में शुरू किया गया. ये दिल्ली से कोलकाता जाने वाली ट्रेन में लगाया गया था. जब ये सफल रहा तो धीरे धीरे लगभग सभी ट्रेनों में वातानुकूलित डिब्बे लगाए जाने लगे. डूमरकोन समस्तीपुर बिहार से ललित मोहन पूछते हैं कि बिग बैन घड़ी कहां है और इसे किसने कब बनवाया. बिग बैन लंदन के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. 1844 में ये तय हुआ कि संसद की नई इमारत में एक घंटाघर भी बनाया जाए. लेकिन घड़ी ऐसी हो जो सैकेंड तक का सही समय दिखा सके. 1851 में ऐडमंड बैकेट डैनिसन को ये काम सौंपा गया और घड़ी बनकर तैयार हुई 1858 में. पहली बार लंदन वासियों ने 31 मई 1859 में इसके घंटे सुने. जहां तक इसके नाम का सवाल है इसकी भी एक दिलचस्प कहानी है. संसद में बहस हो रही थी कि इस घंटे का क्या नाम रखा जाए, तभी सर बैंजामिल हॉल ने उठकर एक भाषण दे डाला. सर बैंजामिन को प्यार से बिग बैन कहा जाता था, बस सांसदों ने कहा कि क्यों न इस घंटे को बिग बैन कहा जाए. बिग बैन घंटे का नाम है घड़ी का नहीं. इस घड़ी का व्यास नौ फ़ुट है और इसके मिनट का हाथ 14 फ़ुट लम्बा है. बिग बैन सही समय बताने के लिए प्रसिद्ध है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हमें हिचकी क्यों आती है?13 मई, 2006 | पहला पन्ना दाँत गिर जाएँ तो कैसे लौटें?22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना काँच जैसी नाज़ुक चीज़ कैसे बनती है?25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना भारत या इंडिया?17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना साँपों की औसत उम्र क्या होती है?01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारतीय तिरंगा किसने बनाया?19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||