|
एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं. क्या वास्तव में एलियन पृथ्वी पर आने के प्रमाण मौजूद हैं या ये सिर्फ़ अफ़वाहें हैं. ये सवाल लिखकर भेजा है गांव मालिया, ज़िला हनुमानगढ़ राजस्थान से दयाराम राहड़ और पवन कुमार राहड़ ने. एलियन अंग्रेज़ी का शब्द है जिसका अर्थ है, जो अपने जैसा न हो, विदेशी हो या फिर किसी दूसरी दुनिया का हो. अक्सर ये सवाल किया जाता है कि क्या हम इस ब्रह्मांड में अकेले हैं या अन्य ग्रहों में भी जीवन है. वैज्ञानिक बराबर इस खोज में लगे हैं, अपने सौरमंडल में जीवन की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली है. हाँ कल्पना की उड़ान भरने में लोग पीछे नहीं रहते, जिसका फ़िल्मकारों ने भरपूर लाभ उठाया है और इस विषय पर अनेक फ़िल्में बनी हैं. भटिंडा पंजाब से दिवाकर पूछते हैं कि भारत संचार निगम लिमिटेड का WLL वायरलैस लोकल लूप किस तरह काम करता है. आमतौर पर टेलिफ़ोन ऐक्सचेंज से टेलिफ़ोन लाइनें लोगों के घरों तक जाती हैं, लेकिन वायरलैस लोकल लूप में कोई तार आपके घर नहीं आते बल्कि ये रेडियो सिगनल के ज़रिये काम करता है. हां इसमें आपके घर से कुछ दूर एक स्विचिंग सैंटर लगा होता है जिसके ज़रिए आपकी कॉल आती जाती है. किस देश की राजधानी में स्थित अमरीकी दूतावास को रूज़वैल्ट हाउस के नाम से जाना जाता है. पूछते हैं पुरंदरपुर, अरेराज बिहार से आशीष कुमार कुंदन. भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित अमरीकी दूतावास को रूज़वैल्ट हाउस के नाम से जाना जाता है. ग्राम अर्जुनपुर, ज़िला बक्सर बिहार से प्रेमलता कुमारी ये जानना चाहती हैं कि किसान क्रैडिट कार्ड क्या होता है. ये क्रैडिट कार्ड उन किसानों को दिया जाता है जिनकी अपनी ज़मीन हो, और उन्हे उसपर खेती करने का अधिकार हो. किस किसान को कितना क़र्ज़ दिया जा सकता है ये जांचने के लिए उसकी खेती का ब्योरा लेना पड़ता है कि उसे एक साल में कितनी आमदनी हुई है. जिन किसानों के पास एक एकड़ तक ज़मीन हो उन्हे पंद्रह हज़ार रुपए, ढाई एकड़ ज़मीन वाले को तीस हज़ार तक, ढाई से छ एकड़ ज़मीन वाले किसान को दो लाख रुपए, छ से आठ एकड़ ज़मीन वाले किसान को तीन लाख और उससे ज़्यादा ज़मीन वाले को पाँच लाख रुपए का क़र्ज़ दिया जा सकता है. पाँच लाख से अधिक ऋण नहीं दिया जाता. ये क्रैडिट कार्ड केवल उस ज़िले के लिये होता है जहां किसान की ज़मीन हो और वह बैंक की किसी भी शाखा से भी पैसा निकाल सकता है. क़र्ज़ की वापसी बारह महीने के अंदर फ़सल को बेचकर करनी होती है, जिसकी अवधि छ महीने और बढ़ाई जा सकती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हमें हिचकी क्यों आती है?13 मई, 2006 | पहला पन्ना दाँत गिर जाएँ तो कैसे लौटें?22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना काँच जैसी नाज़ुक चीज़ कैसे बनती है?25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना भारत या इंडिया?17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना साँपों की औसत उम्र क्या होती है?01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारतीय तिरंगा किसने बनाया?19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||