|
स्पाइडरमैन चरित्र किसने बनाया? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पाइडरमैन चरित्र के निर्माता कौन हैं और ये पहली बार कब प्रकाश में आया. ये सवाल पूछा है जयशंकर कुमार ने पूर्णियां बिहार से. स्पाइडरमैन एक काल्पनिक चरित्र है जिसे मशहूर लेखक स्टैन ली ने बनाया था. बच्चों के मनोरंजन के लिए छपने वाली कॉमिक्स यानी सचित्र कथा पुस्तिकाओं के लिए स्पाइडरमैन की आकृति बनाई स्टीव डिटको ने. कहानी कुछ इस तरह है कि पीटर पार्कर नामक एक साधारण सा युवक है जिसे एक रेडियोधर्मी मकड़ी काट जाती है जिसके फलस्वरूप उसमें अभूतपूर्व फुर्ती और शक्ति आ जाती है. यही नहीं वो मकड़ी की तरह दीवारें चढ़ सकता है और जाल बना सकता है. अब वो सुपर हीरो बन जाता है और अपराधियों के ख़िलाफ़ लड़ता है. वर्ष 2002 में इस चरित्र को लेकर एक फ़िल्म बनी जिसके निर्माता थे इयन ब्राइस और लॉरा ज़िस्किन और निर्देशक सैम राएमी. ग्राम खुशहा, भागलपुर बिहार से विवेक कुमार पूछते हैं कि सिम कार्ड क्या होता है, कैसे काम करता है और इसका पूरा नाम क्या है. मोबाइल फ़ोन में लगने वाले इस सिम कार्ड का पूरा नाम है सब्स्क्राइबर आइडैंटिफ़िकेशन मौड्यूल. देखने में ये बहुत छोटा सा होता है और इसपर एक सिलिकॉन चिप लगी होती है. इस चिप पर ही सारी जानकारी डाली जाती है, जिससे मोबाइल नैटवर्क सिम कार्ड की पहचान कर सके. हर सिम कार्ड का अपना एक अलग पहचान कोड होता है जिससे कंपनी का केंद्रीयय डेटाबेस सिम कार्ड धारक की पहचान कर सके.
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम क्या है, पूछते हैं सिकरियां, बिहार से संजीव कुमार. इसे हिंदी में कहते हैं साझा न्यूनतम कार्यक्रम. ये विभिन्न विचारधारा वाले राजनीतिक दलों का एक ऐसा नीति निर्धारक मसौदा है जिसपर उनमें सहमति हो गई हो. कई बार चुनाव से पहले इसपर सहमति हो जाती है और कई बार चुनाव के बाद. जैसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने चुनाव से पहले एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार किया था, क्योंकि जो राजनीतिक दल इसमें शामिल हुए थे उनकी विचारधाराएँ अलग अलग थीं. भारतीय जनता पार्टी ने इसमें अपने तीन प्रमुख मुद्दे, धारा 370, समान नागरिक संहिता और राम मंदिर का निर्माण शामिल नहीं किए थे. वेटिकन सिटी की जनसंख्या कितनी है. वहाँ शासन व्यवस्था का स्वरूप क्या है. बराईपुरा, बेगुसराय बिहार से नितिन कुमार मोहन. वेटिकन सिटी की आबादी है 921. इनके अलावा कोई तीन हज़ार लोग और यहां काम करते हैं लेकिन रहते बाहर हैं. वेटिकन सिटी इटली की राजधानी रोम के भीतर 0.17 वर्ग मील के इलाक़े में बसी है और यह एक स्वतंत्र प्रभुसत्ता सम्पन्न देश है. इसके प्रशासक रोमन कैथलिक चर्च के प्रमुख या पोप होते हैं, जिनका चुनाव जीवन भर के लिए होता है. पिछला चुनाव 16 अक्तूबर 1978 को हुआ था और तब से पोप जॉन पॉल द्वितीय गद्दी पर आसीन रहे. पोप का एक मंत्रिमंडल भी होता है. सबसे पहले किस व्यक्ति ने बताया था कि पृथ्वी गोल है. जगदीश विश्नोई गांव चाडी, खिलैरी राजस्थान से. पृथ्वी गोल है ये बात प्राचीन विद्वानों को मालूम थी लेकिन इसका श्रेय मिला यूनान के जाने माने गणितज्ञ और रहस्यवादी पायथागोरस को. पायथागोरस का काल 560 से लेकर 460 ईसापूर्व माना जाता है. अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रैटिक पार्टी के चुनाव चिन्ह क्या हैं और अमरीका में कुल कितनी पार्टियाँ हैं. हाड़ेचा, जालौर राजस्थान से मूलीराम. अमरीका में लगभग 55 राजनीतिक दल हैं लेकिन प्रमुख हैं रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रैटिक पार्टी. रिपब्लिकन पार्टी का चिन्ह है हाथी जो कार्टूनकार टॉमस नैस्ट की कल्पना से उपजा था और पहली बार 7 नवंबर 1874 में हार्पर्स साप्ताहिक में छपा था. डेमोक्रैटिक पार्टी का चिन्ह है गधा. सनं 1828 में जब ऐंड्रयू जैकसन राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए खड़े हुए तो उन्होंने नारा दिया जनता का राज. बस उनके विरोधी उनकी तुलना गधे से करने लगे. जैकसन ने इसे अपने हक़ में इस्तेमाल करते हुए गधे को अपना चिन्ह बना लिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें हमें हिचकी क्यों आती है?13 मई, 2006 | पहला पन्ना दाँत गिर जाएँ तो कैसे लौटें?22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना काँच जैसी नाज़ुक चीज़ कैसे बनती है?25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना भारत या इंडिया?17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना साँपों की औसत उम्र क्या होती है?01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारतीय तिरंगा किसने बनाया?19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||