|
छोटी मछली कितनी बड़ी? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सबसे छोटी मछली का क्या नाम है और वो कितनी बड़ी होती है. गोलटोली, कटिहार बिहार से सबा करीम. स्टाउट इन्फ़ैंट फ़िश दुनिया की सबसे छोटी और हल्की मछली मानी जाती है जो ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ़ के आस-पास रहती है. ये 7 से 8 मिली मीटर या चौथाई इंच से कुछ अधिक लंबी होती है. इसे सबसे छोटी रीढ़ की हड्डी का जीव भी माना जाता है. मादा मछलियां नर मछलियों की अपेक्षा बड़ी होती हैं और ये दो महीने से अधिक जीवित नहीं रहतीं. पोंगल ग्राम घूरीटीकर, ज़िला फ़ैज़ाबाद उत्तर प्रदेश से बबीता सिंह बॉबी पूछती हैं कि पोंगल कहां का त्योहार है और ये कब और किस प्रकार मनाया जाता है. पोंगल मुख्यरूप से भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु का त्योहार है. ये अच्छी फ़सल के लिए सूर्यदेव का आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है. उत्तर भारत में हम इसे संक्रांति के नाम से जानते हैं जो हर साल तेरह जनवरी को पड़ती है. लेकिन दक्षिण में ये पर्व चार दिन तक चलता है. पहले दिन भोगी मनाई जाती है जिसमें अपनी और अपने घर की सफ़ाई की जाती है, सारा कूड़ा करकट बाहर निकाल कर उसे जलाया जाता है और घर के बाहर रंगोली सजाई जाती है. अगले दिन पोंगल मनाया जाता है जिसमें नया चावल पकाकर ईश्वर को चढ़ाया जाता है. तीसरे दिन मत्तु पोंगल में गौ माता की पूजा की जाती है और चौथे दिन कान्नुम पोंगल में लोग घूमने जाते हैं मनोरंजन करते हैं. हिटलर क्या जर्मनी के पूर्व शासक हिटलर की मृत्यु आत्महत्या करने से हुई थी. ये सवाल पूछा है सरिसब पाही, मधुबनी बिहार से प्रभाशंकर मिश्र ने.
हिटलर की मृत्यु को लेकर काफ़ी रहस्य बना रहा है लेकिन ये माना जाता है कि जब हिटलर को लगा कि अब जर्मनी की हार निश्चित है तो उन्होने आत्महत्या करने की ठान ली. लेकिन उससे पहले वो अपनी प्रेमिका ईवा ब्रॉन के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते थे जिसने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा था. 29 अप्रैल 1945 को हिटलर ने उनसे शादी की और फिर अगले दिन दोनों ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. कहते हैं कि हिटलर ने अपनी पिस्टल से कनपटी पर गोली भी मारी. सोवियत सेना का कहना है कि जब उसने हिटलर के बंकर पर क़ब्ज़ा किया तो उसे वहां हिटलर का शव मिला जिसे उसने जला दिया और बंकर को नष्ट कर दिया. बैंजमिन डिसरैली पूर्वी चम्पारण बिहार से प्रकाश भूषण सिंह ये जानना चाहते हैं कि बैंजमिन डिसरैली कौन थे और उनका भारतीय इतिहास में क्या महत्व है. बैंजमिन डिसरैली ब्रिटन के प्रधानमंत्री थे. कई साल तक वित्त मंत्री रहने के बाद जब 1868 में लॉर्ड डारबी ने प्रधानमंत्री पद से अवकाश लिया तो डिसरैली को प्रधानमंत्री पद मिला, लेकिन उसी साल हुए आम चुनाव में उनकी टोरी पार्टी हार गई और उन्हे कई साल तक विपक्ष में बैठना पड़. फिर 1874 में डिसरैली को फिर प्रधानमंत्री पद पर बैठने का मौक़ा मिला और उन्होने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के विस्तार की कोशिश की. इसी दौरान उन्होने महारानी विक्टोरिया को भारत साम्राज्ञी का पद ग्रहण कराया और अन्त तक उनके विश्वासपात्र बने रहे. हाइड्रोफ़ोबिया हाइड्रोफ़ोबिया क्या होता है और क्या इसका इलाज संभव है. पूछते हैं बलिया किशनगंज बिहार से हसन जावेद. पानी के डर को हाइड्रोफ़ोबिया कहा जाता है. अगर इस डर के कोई सामान्य कारण न हों तो इसे मानसिक रोग माना जाता है. इसमें रोगी पानी के आम प्रयोग से नहीं डरता लेकिन नदी, झील, समुद्र के पास जाने से या तैरने से घबराता है. हाइड्रोफ़ोबिया, रेबीज़ का पुराना नाम भी है. इसमें रोगी पानी या कोई तरल पदार्थ सटक नहीं पाता, उससे दूर भागता है. रेबीज़ एक ऐसा वायरस है जो केन्द्रीय नाड़ी तंत्र को प्रभावित करता है और घातक होता है. जंगली जानवरों में ये वायरस आमतौर पर चमगादड़, लोमड़ी, रकून और स्कन्क में पाया जाता है. अगर रेबीज़ से संक्रमित जानवर आपको काट ले या उसका थूक किसी खुली चोट पर लग जाए तो आपमें भी ये वायरस पहुंच जाएगा. शुरु में उस जगह खुजली होगी दर्द महसूस होगा, सिर दर्द, चिड़चिड़ापन, बुख़ार होगा और फिर कुछ ही दिनों में वायरस तेज़ी से फैलेगा, गले की मांसपेशियों में जकड़न होगी, शरीर ऐंठने लगेगा, लकवा मार जाएगा और अंत मृत्यु से होगा. इससे बचने के लिए चोट को तुरन्त साबुन के पानी से धोना चाहिए और फ़ौरन ग्लोबुलिन की दवा और रेबीज़ के टीके लगवाने चाहिए. और हां पालतू कुत्ते बिल्लियों को टीके लगवाना बहुत ही ज़रूरी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समय आगे-पीछे करने का मामला!22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 13 का चक्कर!!!15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना स्पाइडरमैन चरित्र किसने बनाया?09 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||