|
'ईरान परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के शीर्ष परमाणु वार्ताकार अली लारीजानी ने सुरक्षा परिषद की मांग को ठुकराते हुए देश के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित करके ईरान से यह मांग की थी कि वह अगस्त के अंत तक अपना परमाणु कार्यक्रम तुरंत बंद करे अन्यथा उस पर पाबंदी लगाई जा सकती है. पत्रकारों से बात करते हुए अली लारीजानी ने कहा कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा और अगर आवश्यकता पड़ी तो इसका और विस्तार करेगा. तेहरान स्थित बीबीसी संवाददाता फ़्रांसिस हैरिसन का कहना है कि अगर चीन और रूस सहमत हुए तो ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने का रास्ता साफ़ हो सकता है. लेकिन ईरानी परमाणु वार्ताकार अली लारीजानी ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो ईरान को इसके लिए मजबूर न करें कि वह अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को भी अपने यहाँ आने की खुली छूट न दे. संकेत बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लारीजानी ने यह संकेत देने की भी कोशिश की कि अगर ईरान पर प्रतिबंध लगाया गया तो वह परमाणु अप्रसार संधि से अपने को अलग कर सकता है.
लारीजानी ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया कि उन्होंने ईरान को परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए पैकेज की तो घोषणा की लेकिन ईरान की प्रतिक्रिया का इंतज़ार नहीं किया. उन्होंने कहा कि इससे उलट सुरक्षा परिषद ने ईरान के ख़िलाफ़ एक ग़ैर क़ानूनी प्रस्ताव पारित कर दिया. लारीजानी ने कहा कि सुरक्षा परिषद को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. हालाँकि पश्चिमी देशों का कहना है कि ईरान ने उनके समझौता फ़ॉर्मूले में कोई रुचि नहीं दिखाई. पश्चिमी देशों का आरोप है कि ईरान ने तीन महीने के अंदर अपना जवाब देने पर ज़ोर दिया था क्योंकि वह इसमें देरी करना चाहता था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लारीजानी के बयान के बाद अब समझौते की बहुत कम गुंज़ाइश दिख रही है. लेकिन अब ये देखना होगा कि अगस्त की समयसीमा ख़त्म होने के बाद ईरान पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमरीका रूस और चीन को कैसे राज़ी करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान को मिली एक महीने की समयसीमा31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना स्थायी सदस्य ईरान मुद्दे पर सहमत29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने ईरान को दोषी ठहराया18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'यूरेनियम संवर्द्धन पर बातचीत संभव'24 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर विद्रोहियों की मदद का आरोप23 जून, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रपति बुश ने ईरान को दी चेतावनी19 जून, 2006 | पहला पन्ना आगे बढ़ाया गया क़दम-ईरान16 जून, 2006 | पहला पन्ना विवाद पर सकारात्मक बहस हो: ईरान12 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||