|
युद्धविराम प्रस्ताव में देर से अन्नान चिंतित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ज़्याक शिराक से फ़ोन पर बात की है. उन्होंने लेबनान-इसराइल के मामले में प्रस्ताव को लेकर सुरक्षा परिषद में हो रही देरी को लेकर चिंता जताई है. उधर सीरिया की सीमा से लगे एक गाँव पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 30 घायल हैं. इस बीच हिज़्बुल्ला ने इसराइल के भीतर, लेबनान से 75 किलोमीटर दूर तक रॉकेट दाग़े हैं जिसमें कम से कम तीन इसराइसी सैनिक मारे गए हैं. गतिरोध क़ायम लेबनान और इसराइल के बीच युद्धविराम को लेकर आने वाले प्रस्ताव को लेकर देर हो रही है. इसका मुख्य कारण यह है कि फ़्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाने वाला है लेकिन इसकी भाषा को लेकर अमरीका को आपत्ति है. लंबी बातचीत के बाद भी दोनों देशों के बीच कोई हल नहीं निकला है. और यही देरी महासचिव कोफ़ी अन्नान को चिंतित कर रही है. हमले गुरुवार की सुबह सीरिया की सीमा से लगे एक गाँव पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए .
इसमें कोई तीस लोग घायल भी हुए हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि बेक्का घाटी के क़ा गाँव में मज़दूरों पर उस समय हमला हुआ जब वे एक लॉरी में फल लाद रहे थे. इससे पहले इसराइली सेना ने राजधानी बेरूत के उत्तर में स्थित इलाक़ों में पुलों पर हमला किया. इस हमले में लेबनान के चार नागरिक मारे गए. इस हमले के कारण लेबनान में आने वाली राहत सामग्रियों के लिए मुख्य मार्ग तबाह हो गया है. इस बीच इसराइल पर हिज़्बुल्ला के हमले भी जारी हैं. इसराइली सेना का कहना है कि दो घंटे के अंदर हिज़्बुल्ला ने सौ से ज़्यादा रॉकेट दाग़े हैं. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्ला के साथ संघर्ष के दौरान दो इसराइली सैनिक मारे गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली हमले में 26 मारे गए, 30 घायल04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइल को पहले हमले रोकने होंगे'03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति के आसार03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संघर्षविराम पर सहमति बन रही है: राइस31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'युद्धविराम के लिए बन रही है आवश्यक सहमति'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'मौत पर खेद, लेकिन युद्धविराम नहीं'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में 40 से ज़्यादा की मौत30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||