|
धूप सफ़ेद क्यों नज़र आती है? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यह एक दिलचल्प सवाल है कि धूप में अनेक रंग मिले होते हैं लेकिन वह सफ़ेद नज़र आती है तभी तो कभी-कभार आसमान में इंद्रधनुष नज़र आता है. यह मामला रंगों से जुड़ा हुआ है. रहसा, वैशाली से रामकुमार पूछते हैं कि चित्रकारी में लाल, नीला और पीला प्राथमिक रंग माने जाते हैं लेकिन भौतिकशास्त्र में प्राथमिक रंग माने जाते हैं लाल, नीला और हरा. इनमें क्या अंतर है. उत्तर: प्राथमिक रंग दो प्रकार के होते हैं. एक तो वो जो प्रकाश के रंग होते हैं लाल, हरा और नीला. और दूसरे वो जो पिगमेंट्स यानी पदार्थों के रंग होते हैं. यानी वे जिनका प्रयोग हम पेंटिंग आदि में करते हैं. ये हैं लाल, नीला और पीला. इन दोनों में मोटे तौर पर फ़र्क गुणों का है. एक में जुड़ने का गुण होता है तो दूसरे में घटने का. जो प्रकाश के प्राथमिक रंग होते हैं वे एडीटिव यानी योगात्मक रंग कहलाते हैं और पिगमेंट्स के रंग सब्सट्रैक्टिव यानी व्यकलात्मक रंग कहलाते हैं. अब इन दोनों का अंतर समझ लें. पिगमेंट्स यानी पदार्थ के रूप में उपलब्ध रंगों की ख़ास बात यह होती है कि वह प्रकाश पड़ने पर सारे रंगों को अवशोषित कर लेती है और सिर्फ़ उसी रंग को परावर्तित करती है जिस रंग की होती है. जैसेकि आसमान सिर्फ़ नीले रंग को परावर्तित करता है और इसलिए वह नीला दिखाई पड़ता है. साफ़ है कि पदार्थ के रंगों की प्रवृत्ति यह होती है कि वह वस्तु के रंग को छोड़कर बाक़ी रंगों को हटा देता है. इसलिए वे कहलाते हैं सब्सट्रैक्टिव यानी व्यकलात्मक रंग. दूसरी ओर प्रकाश के रंगों की प्रवृति दूसरे तरह की होती है. इसकी ख़ासियत यह है कि वह जैसा है वैसा दिखाई पड़ता है. लाल रंग का प्रकाश है तो लाल रंग है यदि हरा है तो हरा है. लेकिन यदि कोई दो रंग एक साथ आ जाएँ तो वे घुलमिल जाते हैं. जैसे लाल और हरा रंग एक साथ मिल जाए तो दिखेगा पीला. यानी प्रकाश के रंगों में जुड़ने का गुण होता है. इसलिए वे एडीटिव या योगात्मक रंग कहलाते हैं. आपने कभी सोचा है कि सूरज की रोशनी हमें सफेद दिखाई पड़ती है लेकिन वो होती है सारे प्राथमिक रंगों का मिश्रण. यह है एडीटिव होने की ख़ासियत लेकिन अगर आप चाहें कि पदार्थों वाले प्राथमिक रंग मिलाकर सफेद रंग बना लें तो यह संभव नहीं है. प्रश्न: जगरनाथपुर मधुबनी बिहार से लाल बाबू सिंह पूछते हैं कि भारत में पहला रेडियो कार्यक्रम कब और किस संस्था ने प्रसारित किया.
उत्तर: भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत 1927 में हुई थी. मुंबई और कोलकाता में दो निजी ट्रांसमीटर थे जिन्हें 1930 में सरकार ने अपने हाथ में ले लिया और प्रसारण सेवा का नाम रखा गया इंडियन ब्राडकास्टिंग सर्विस. 1936 में इसे बदल कर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया गया. बाद में इसका हिंदी नाम पड़ा - आकाशवाणी. प्रश्न: हसपुरा, औरंगाबाद के बीरेंद्र कुमार खत्री जानना चाहते हैं कि SMS का पूरा रूप क्या है. उत्तर: Short Message Service यानी संक्षिप्त संदेश सेवा. मोबाइल फ़ोन पर नंबर मिलाने के लिए शून्य से नौ तक जो बटन होते हैं उन्ही पर अंग्रेज़ी भाषा के अक्षर भी लिखे रहते हैं जिनके ज़रिए आप छोटा सा संदेश टाइप करके भेज सकते हैं. एसएमएस आजकल बहुत लोकप्रिय है. प्रश्न: करोड़ीह, गिरिडीह बिहार के रामेश्वर दास पूछते हैं कि हिदू शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या होता है? उत्तर: हिंदू फ़ारसी भाषा का शब्द है जिसे पुराने ज़माने में भारत के लिए प्रयोग किया जाता था. संस्कृत में इसका मूल रूप था सिंधु, जो देश, समुद्र और नदी आदि कई अर्थों में प्रयुक्त हुआ है. फ़ारसी में संस्कृत की स ध्वनि ह में बदल जाती है जैसे सप्ताह का हफ़्ता हो जाता है और ध ध्वनि द में बदलती है. इस नियम से सिंधु का बना हिंदू. ईरान के प्राचीन पारसी संप्रदाय के ग्रंथ शातीर में हिंदू शब्द भारत देश के लिए इस्तेमाल हुआ है. तब हिंदू देश में रहने वाले को हिंदी या हिंदू कहते थे. जब ईरान में इस्लाम आया तो हिंदू शब्द को काफ़िर, काला, लुटेरा और ग़ुलाम के अर्थ में प्रयोग किया जाने लगा. और आगे चलकर हिंदू शब्द संकुचित अर्थ में एक धार्मिक संप्रदाय के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा. प्रश्न: जगरनाथपुर, मधुबनी से लाल बाबू सिंह पूछते हैं कि भारतीय रेलवे की सबसे लंबी यात्रा कहाँ से कहाँ तक है. उत्तर: भारतीय रेलवे की सबसे लंबी यात्रा हिमगिरि एक्सप्रैस से तय की जाती है. साढ़े तीन हज़ार किलोमीटर का ये सफ़र जम्मू से शुरू होकर कन्याकुमारी में पूरा होता है और इसमें तीन रात और चार दिन लगते हैं. यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक बार चलती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें तिरंगे की पाबंदियाँ ढीली हुईं07 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस बीबीसी को धन कहाँ से मिलता है?16 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है?03 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना बॉडी लेंगुएज क्या होती है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना सोने के खरेपन का ठप्पा12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||