BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 जनवरी, 2006 को 09:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोप जॉन पॉल का हमलावर जेल से रिहा
पोप जॉन पोल द्वितीय
पोप ने हमलावर को माफ़ कर दिया था
पोप जॉन पॉल द्वितीय पर 25 साल पहले हमला करने वाले तुर्की के नागरिक को जेल से रिहा कर दिया गया है.

दक्षिणपंथी माने जाने वाले तुर्की के नागरिक महमत अली अगका ने वर्ष 1981 में रोम के सेंट पीटर्स स्कवेयर के पास पोप पर गोलियाँ चलाई थीं. उनके पेट में गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

उन्होंने 19 साल इटली की जेलों में गुज़ारे और वर्ष 2000 में उन्हें वापस तुर्की भेज दिया गया. वहाँ पहुँचने पर उन्हें एक वामपंथी पत्रकार की हत्या और दो बैंक डकैतियों के मामलों में जेल की सज़ा हुई जो अब पूरी हो गई है.

महत्वपूर्ण है कि पोप जॉन पॉल पर गोली चलाने के दो साल बाद पोप उन्हें जेल में मिले और उन्होंने सार्वजनिक तौर पर उन्हें माफ़ कर दिया.

चाहे महमत अली का कहना था कि पोप पर गोली चलाने के मामले में किसी और का संबंध नहीं था लेकिन ये शंका जताई गई थी कि पूर्व कम्युनिस्ट देशों का इस मामले में हाथ था.

महमत अली
महमत लोकतंत्र के लिए संघर्ष करना चाहते हैं

जेल से रिहा होने के बाद महमत अली के वकील ने कहा, "वे सब की ओर शांति और दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं और लोकतंत्र और सभ्यता के लिए संघर्ष करना चाहते हैं."

उन्होंने ये भी कहा है कि वे रोम जाकर पोप जॉन पॉल की मृत्यु के बाद पोप बने बेनेडिक्ट 16वें से मिलना चाहते हैं.

तुर्की के समाज में महमत अली की रिहाई पर काफ़ी मतभेद सामने आए हैं. महमत अली ने जिस पत्रकार की हत्या की थी, उनकी बेटी का कहना था, "वे केवल मेरे पिता के हत्यारे नहीं, बल्कि मैं तो उन्हें क़ौम का हत्यारा मानती हूँ."

उधर तुर्की के ही एक अन्य व्यक्ति का कहना था कि महमत अली उन सब लोगों के लिए आदर्श हैं जो तुर्की से प्रेम करते हैं.

पोप जॉन पॉल द्वितीयतस्वीरों में पोप
पोप जॉन पॉल के बचपन, जवानी और बुढ़ापे की कहानी तस्वीरों की ज़बानी.
इससे जुड़ी ख़बरें
हफ्ता भर अस्पताल में रहेंगे पोप
03 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
पोप की हालत ठीक : वेटिकन
01 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
पोप ने दिया क्रिसमस का संदेश
25 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना
पोप ने आतंकवाद की निंदा की
25 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना
मदर टेरेसा के श्रद्धालु रोम पहुँचे
15 अक्तूबर, 2003 को | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>