BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 फ़रवरी, 2005 को 16:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोप द्वितीय फिर अस्पताल में भर्ती
पोप जॉन पॉल द्वितीय
पोप परकिंसन और जोड़ों के दर्द से भी पीड़ित हैं
ईसाइयों के धर्म गुरू पोप जॉन पॉल द्वितीय को तबीयत और बिगड़ने पर रोम के एक अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया है.

इस महीने के आरंभ में उन्हें फ़्लू होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ दिन बाद हालत में सुधार देखते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

वेटिकन रेडियो ने कहा है कि अब 84 वर्षीय पोप को साँस लेने में कुछ दिक्कतों के बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

वेटिकन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि पोप के स्वास्थ्य में बुधवार को फ्लू के लक्षण फिर से नज़र आए जिसके बाद गुरूवार सुबह उन्हें पूरी जाँच-पड़ताल और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उनके स्वास्थ्य के बारे में शुक्रवार को कोई बयान आने की संभावना है.

इटली की समाचार एजेंसी अंसा ने कहा है कि पोप को जब अस्पताल लाया गया तो वह अपने होशोहवाश में थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ और बुख़ार बताया गया है.

बीबीसी संवाददाता रॉबर्ड पिगोट का कहना है कि वेटिकन की कोशिश रही है कि पोप पूरी तरह से स्वस्थ नज़र आएँ ताकि इन अटकलों को रोका जा सके कि वह पोप की भूमिका निभाने के योग्य नहीं बचे हैं.

पोप जॉन पॉल द्वितीय परकिंसन बीमारी और जोड़ों के दर्द के भी मरीज़ हैं.

बुधवार को पोप ने श्रद्धालुओं को एक टेलीविज़न के ज़रिए नियमित और सामान्य रूप से संबोधित किया और 25 मिनट का उनका यह भाषण अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद सबसे लंबा था.

लेकिन पोप एक महत्वपूर्ण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके और पिछले 26 साल में यह पहला मौक़ा था कि पोप पहली बार इस समारोह से ग़ैरहाज़िर रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>