BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोप ने दिया क्रिसमस का संदेश
पोप जॉन पॉल द्वितीय
पोप काफी बीमार हैं लेकिन उनकी सक्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप जॉन पॉल द्वितीय ने रोम के सेंट पीटर्स चौक पर क्रिसमस का सालाना संदेश दिया है जिसमें उन्होंने इराक़ की स्थिति पर चिंता प्रकट की है.

84 वर्षीय पोप ने इस अवसर पर अपने संदेश में इराक़ और मध्य पूर्व में जारी संघर्ष पर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में किसी भी स्थान पर जारी संघर्ष मानवता को क्षति पहुंचा रहा है. उन्होंने सूडान की स्थिति पर भी अपनी बात कही.

हज़ारों की संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए पोप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पवित्र भूमि ( बैथलेहम जहां ईशा मसीह का जन्म हुआ था जो अब इस्राइल में है ) में शांति ज़रुर आएगी.

पोप ने अपने उरबी एट ओरबी संदेश में कहा " मैं अफ्रीका में दारफुर के बारे में सोचता हूं, आइवरी कोस्ट और ग्रेट लेक्स के बारे में सोचता हूं. जब इराक़ का ख्याल आता है तो मुझे बहुत दुख होता है. "

उन्होंने कहा " और कैसे भूल सकता हूं कि पवित्र भूमि को. मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन वहां भी शांति आएगी. "

इससे पहले पोप ने आधी रात में प्रार्थना सभा की और मध्य पूर्व में शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की अपील की.

पोप का प्रयास

पोप को भाषण के बीच में बार बार रुकना पड़ा अपने पारकिन्सन डिजीज के कारण. एक दो बार तो उनके सहयोगियों ने बयान पढ़ने में उनकी मदद की.

बीबीसी संवाददाता डेविड विले का कहना है कि पोप बड़ी हिम्मत से काम ले रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो यह साबित करना चाहते हैं कि अभी भी चर्च के प्रमुख के तौर पर वो सक्रिय हैं.

उधर वेस्ट बैंक के बैथलेहम में फलस्तीनी नेताओं ने पादरियों के साथ प्रार्थना में शिरकत की. इस बार इस्राइल ने फलस्तीनी नेताओं को यहां आने की अनुमति दी है.

फलस्तीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार महमूद अब्बास समेत कई बड़े नेता इस अवसर पर मौज़ूद थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>