|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोप ने आतंकवाद की निंदा की
कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरू पोप जॉन पॉल द्वितीय ने अपने क्रिसमस संदेश में आतंकवाद की निंदा की है. वेटिकन में सेंट पीटर्स स्क़्वायर पर हज़ारों श्रद्धालुओं के समक्ष अपने संदेश में पोप ने कहा, "ईश्वर उन दुष्टों से हमारी रक्षा करें जिन्होंने तीसरी सहस्राब्दी के इन शुरुआती वर्षों में मानवता को पीड़ा पहुँचाई." उन्होंने कहा, "ईश्वर हमें युद्धों और सशस्त्र संघर्षों से बचाएँ." चरमपंथी हमले की आशंका के बीच हुए पोप के भाषण के दौरान सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई थी.
कैथोलिक धर्मगुरू ने तमाम तरह की हिंसा पर रोक लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिंसा का सबसे बुरा असर ग़रीबों और कमज़ोर तबके के अन्य लोगों पर होता है. तेज़ ठंड की परवाह नहीं करते हुए बच्चों और बूढ़ों समेत हज़ारों लोग पोप का संदेश सुनने जमा हुए. पोप ने हिंदी और ईसा मसीह की भाषा अरमाइक समेत दुनिया भर की 60 भाषाओं में अपना संदेश पढ़ा. पूरे कार्यक्रम का 70 से ज़्यादा देशों में सीधा प्रसारण किया गया. इससे पहले कंपकंपाती सर्दी की अनदेखी करते हुए 83 वर्षीय पोप ने देर रात मुख्य पूजा कार्यक्रम की अध्यक्षता की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||