BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 दिसंबर, 2003 को 16:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोप ने आतंकवाद की निंदा की
पोप जॉन पॉल द्वितीय
पोप के क्रिसमस संदेश को सुनने के लिए हज़ारों लोग जमा हुए

कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरू पोप जॉन पॉल द्वितीय ने अपने क्रिसमस संदेश में आतंकवाद की निंदा की है.

वेटिकन में सेंट पीटर्स स्क़्वायर पर हज़ारों श्रद्धालुओं के समक्ष अपने संदेश में पोप ने कहा, "ईश्वर उन दुष्टों से हमारी रक्षा करें जिन्होंने तीसरी सहस्राब्दी के इन शुरुआती वर्षों में मानवता को पीड़ा पहुँचाई."

उन्होंने कहा, "ईश्वर हमें युद्धों और सशस्त्र संघर्षों से बचाएँ."

चरमपंथी हमले की आशंका के बीच हुए पोप के भाषण के दौरान सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई थी.

 ईश्वर हमें युद्धों और सशस्त्र संघर्षों से बचाएँ

पोप जॉन पॉल द्वितीय

कैथोलिक धर्मगुरू ने तमाम तरह की हिंसा पर रोक लगाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि हिंसा का सबसे बुरा असर ग़रीबों और कमज़ोर तबके के अन्य लोगों पर होता है.

तेज़ ठंड की परवाह नहीं करते हुए बच्चों और बूढ़ों समेत हज़ारों लोग पोप का संदेश सुनने जमा हुए.

पोप ने हिंदी और ईसा मसीह की भाषा अरमाइक समेत दुनिया भर की 60 भाषाओं में अपना संदेश पढ़ा.

पूरे कार्यक्रम का 70 से ज़्यादा देशों में सीधा प्रसारण किया गया.

इससे पहले कंपकंपाती सर्दी की अनदेखी करते हुए 83 वर्षीय पोप ने देर रात मुख्य पूजा कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>