|
पोप की हालत ठीक : वेटिकन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरू पोप जॉन पॉल द्वितीय अस्पताल में एक रात बिताने के बाद अब ठीक है. वेटिकन के प्रवक्ता का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है और अब पोप की हालत स्थिर है. पोलैंड में जन्मे 84 वर्षीय पोप को मंगलवार की रात तबीयत ख़राब होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. वेटिकन सूत्रों के अनुसार 84 वर्षीय पोप फ़्लू की चपेट में हैं. फ़्लू के कारण पोप को तीन दिनों से बुखार है. उनके गले में संक्रमण भी है और श्वास लेने में कठिनाई हो रही है. वेटिकन ने स्पष्ट किया है कि पोप को ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष यानी आईसीयू में रखे जाने की ज़रूरत नहीं है. पोप रविवार को फ़्लू की चपेट में आए और इस कारण पहले ही सप्ताह भर के लिए उनके कार्यक्रमों को रद्द करने की घोषणा कर दी गई थी. बड़ी उम्र के कारण पोप अक्सर अस्वस्थ हो जाते हैं. उन्हें पार्किंसन बीमारी है. पोप को घुटने और जोड़ों के दर्द की भी शिकायत है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||