BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अक्तूबर, 2003 को 03:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मदर टेरेसा को 'धन्य' घोषित किया पोप ने
मदर टेरेसा
मदर टेरेसा को 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था

दीन-दुखियों की सेवा में जीवन समर्पित करने वाली मदर टेरेसा को आज एक और सम्मान दिया गया.

पोप जॉन पॉल इटली की राजधानी रोम में एक विशेष समारोह में मदर टेरेसा को 'धन्य' घोषित किया जिसे धार्मिक शब्दावली में 'बिएटिफ़िकेशन' कहा जाता है.

दिल्ली के एक पादरी फ़ादर अब्राहम ने बताया, "धन्य घोषित करने का मतलब है कि वेटिकन ने मान लिया है कि मदर टेरेसा का व्यक्तित्व दिव्य था, और उनकी प्रार्थना से लोगों को रोग से मुक्ति मिली थी."

फ़ादर अब्राहम ने बताया कि "धन्य घोषित किया जाना संत की उपाधि प्रदान किए जाने की अगली सीढ़ी है."

अब धार्मिक कार्यकलापों में मदर टेरेसा को "ब्लेसेड मदर टेरेसा ऑफ़ कोलकाता" कहा जाएगा.

छह साल पहले मदर टेरेसा की मृत्यु हो गई थी. हाल के वर्षों में इतनी जल्दी किसी को 'धन्य' घोषित किए जाने का यह पहला कार्यक्रम होगा.

इस कार्यक्रम के लिए रोम के सेंट पीटर्स चौक पर हज़ारों की संख्या में लोग जुटे जिसमें मदर टेरेसा के संगठन मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटीज़ से जुड़े भी लोग बड़ी संख्या में थे.

वेटिकन सिटी में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम था. मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग रोम में जुटे.

भारत

भारत में भी इस कार्यक्रम को लेकर काफ़ी उत्साह दिखाई दिया, ख़ास तौर पर मदर की कर्मभूमि कोलकाता में काफ़ी तैयारियाँ की गई थीं.

कोलकाता में इस अवसर पर कई जगह प्रार्थना सभाएँ आयोजित की जा रही हैं.

इनमें एक बड़ी प्रार्थना सभा एक मुस्लिम व्यक्ति के नेतृत्व में हो रही है.

रोम में हज़ारों लोग जुटे
मदर टेरेसा के प्रति सम्मान प्रकट करने पहुँचे हज़ारों लोग

रोम में जुटे लोगों की भावना देखकर पता चलता है कि मदर टेरेसा के प्रति लोगों के मन में कितना सम्मान है.

इस कार्यक्रम को देखने भारत से आए एक व्यक्ति को अपनी हवाई यात्रा के लिए पैसे जुटाने में ख़ासी मुश्किल हुई और उन्होंने न जाने किसका-किसका दरवाज़ा खटखटाया.

यहाँ जुटे लोगों में सिस्टर निर्मला भी शामिल हैं जो मदर टेरेसा के बाद मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी की प्रमुख हैं.

उन्होंने कहा, "इस मौक़े पर यहाँ मौजूद रहना ख़ास मायने रखता है. मैं अपने को रोमांचित महसूस कर रही हूँ."

मदर टेरेसा की मृत्यु 1997 में हो गई थी लेकिन तब तक अपने सेवा भाव के कारण वे दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुकी थीं.

उन्हें 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>