|
इराक़ में धमाका, 30 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस ने कहा है कि राजधानी बग़दाद में गुरूवार को सुबह एक बस में हुए धमाके में कम से कम तीस लोगों की मौत हो गई. जिस समय बस में विस्फोट हुए तब वह अल नहदा शहर से दक्षिण की तरफ़ शिया शहर नसीरिया के लिए रवाना हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट से बस में से आग की ऊँची लपटें उठनी लगीं और वह जलकर राख हो गई. धमाके में 25 लोग घायल भी बताए गए हैं. धमाके से आसपास की कुछ दुकानें भी प्रभावित हुई हैं. इराक़ में 15 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं और उन्हें देखते हुए हाल के दिनों में अमरीका विरोधी विद्रोहियों की हिंसा में तेज़ी आई है. सद्दाम हुसैन के शासन के ख़ात्मे के बाद यह इराक़ की संसद के लिए पहला चुनाव होगा. चार महीने पहले एक तीन कारों के ज़रिए किए गए बम विस्फोटों में 43 लोगों की मौत हो गई थी और 90 से ज़्यादा घायल हुए थे. इसी सप्ताह सोमावर को बग़दाद की पुलिस अकादमी में हुए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 36 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में हमला, 36 पुलिसकर्मी मारे गए06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'जाँच रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र पर उठे सवाल'07 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन ने अपराध क़बूल किया'07 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना नई टीम सद्दाम का बचाव करेगी03 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम मुक़दमे की सुनवाई अक्तूबर में02 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में शोक, मृतकों की अंत्येष्टि01 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में भगदड़, 960 की मौत31 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||