|
बग़दाद में हमला, 36 पुलिसकर्मी मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में बग़दाद के निकट एक पुलिस अकादमी पर दो आत्मघाती बम हमले हुए हैं जिनमें कम-से-कम 36 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. 70 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. अमरीकी सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि दो आत्मघाती हमलावरों ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के भीतर जाकर ख़ुद को बम से उड़ा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो आत्मघाती हमलावरों में से कम-से-कम एक ख़ुद उस केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहा था. इराक़ में पिछले महीने दो शिया मस्जिदों पर हुए आत्मघाती हमले में 74 लोगों के मारे जाने के बाद से ये सबसे बड़ा हमला है. ये हमला पुलिस या पुलिस की नौकरी के लिए प्रशिक्षण पाने वाले लोगों पर पिछले कुछ समय में किया गया सबसे बड़ा हमला है. इराक़ में पुलिस की नौकरी पाने के लिए क़तार में खड़े लोगों पर हमला एक आम सी बात हो गई है. मंगलवार को जिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला हुआ वह बग़दाद का मुख्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र है. हमला बताया जा रहा है कि मंगलवार को विस्फोटकों को लपेटे हुए पहला आत्मघाती हमलावर एक क्लासरूम में गया जहाँ उसने विस्फोट कर लिया. इसके बाद वहाँ प्रशिक्षण ले रहे पुलिसकर्मी और प्रशिक्षक भागने की कोशिश कर रहे थे जब दूसरा विस्फोट हो गया. इस इमारत के आस-पास की सारी सड़कें बंद कर दी गई हैं और अमरीकी सैनिक इराक़ी राहतकर्मियों की सहायता कर रहे हैं. इस हमले से तीन दिन पहले रविवार को चरमपंथियों ने बग़दाद के उत्तर स्थित एक और शहर बक़ूबा में हमला किया था जिसमें 19 इराक़ी सैनिक मारे गए थे. इराक़ में अगले सप्ताह चुनाव होने वाले हैं और अधिकारियों ने आगाह किया है कि चुनाव को देखते हुए विद्रोही हमलों में तेज़ी आ सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जाँच रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र पर उठे सवाल'07 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन ने अपराध क़बूल किया'07 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना नई टीम सद्दाम का बचाव करेगी03 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम मुक़दमे की सुनवाई अक्तूबर में02 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में शोक, मृतकों की अंत्येष्टि01 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में भगदड़, 960 की मौत31 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||