BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 दिसंबर, 2005 को 12:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्वाज़ीलैंड में वयस्क एड्स की चपेट में
स्वाज़ीलैंड में एड्स का ख़तरा
स्वाज़ीलैंड में वयस्क महिलाओं में एड्स का संक्रमण 56 प्रतिशत तक है
एड्स के वायरस एचआईवी से संक्रमित वयस्कों की सबसे ज़्यादा संख्या के मामले में अब स्वाज़ीलैंड पहला देश बन गया है.

अभी तक ऐसे वयस्कों की सबसे ज़्यादा संख्या बोत्सवाना में थी लेकिन अब एचआईवी से संक्रमित वयस्कों की सबसे ज़्यादा संख्या स्वाज़ीलैंड में हो गई है.

इस सप्ताह जारी ताज़ा आँकड़ों में बताया गया है कि स्वाज़ीलैंड में कुल जनसंख्या के 38 प्रतिशत से ज़्यादा वयस्क एचआईवी से संक्रमित हैं.

20 से 30 वर्ष के बीच उम्र वाली महिलाओं में यह प्रतिशत और भी ज़्यादा है यानी इस उम्र की लगभग 56 प्रतिशत महिलाएँ एचआईवी से संक्रमित हैं.

स्वाज़ीलैंड के प्रधानमंत्री अब्सोलम थेम्बा द्लामिनी ने बीबीसी को बताया कि उनकी सरकार एड्स के बारे में जागरूकता के लिए अभियान चला रही है.

उन्होंने कहा कि इस अभियान में बताया जाता है कि एचआईवी के संक्रमण को रोकना सिर्फ़ महिलाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा नहीं है और इसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे.

स्वाज़ीलैंड का पड़ोसी देश दक्षिण अफ्रीका ऐसा पहला देश है जहाँ दुनिया भर में सबसे ज़्यादा एड्स से मौत होती हैं.

दक्षिण अफ्रीका में एड्स से संबंधित बीमारियों से हर दिन एक हज़ार से ज़्यादा लोग अपनी जान गँवा देते हैं.

एकजुट प्रयास

गुरूवार, एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स के प्रसार को रोकने के लिए बनी संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बीमारी की रोकथाम के लिए नए सिरे से प्रयास करने का आह्वान किया है.

संयुक्त राष्ट्र एड्स कार्यक्रम का कहना है कि एचआईवी संक्रमण की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने का एकमात्र उपाय इस रोग के वाहक वायरस का हर तरफ़ से सामना करना है.

आज एचआईवी की पहचान हुए लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं और इस दौरान एड्स एक विश्वव्यापी चुनौती बन चुका है.

इस वर्ष इस रोग के विषाणुओं से संक्रमित लोगों की संख्या चार करोड़ से ऊपर जा चुकी है.

66एड्स का टीका
भारत में एचआईवी-एड्स निरोधक टीके के परीक्षण का दूसरा दौर जल्द शुरू होगा.
66बच्चों पर एड्स की मार
यूनिसेफ़ के अनुसार दुनिया भर में हर मिनट एड्स से एक बच्चे की मौत होती है.
66गर्भवती के लिए ख़तरा
उत्तरी राज्यों उत्तरप्रदेश और बिहार में गर्भवती महिलाओं को एड्स का ख़तरा बढ़ा.
इससे जुड़ी ख़बरें
गाँवों में एड्स फैलने पर चिंता
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत में बढ़ा एड्स का ख़तरा
21 नवंबर, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>