|
इराक़ में हिंसा, 53 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शनिवार का दिन भी हिंसा से भरा रहा. बम धमाकों की कई घटनाओं में 53 लोग मारे गए हैं. इराक़ी पुलिस का कहना है कि कम से कम 35 लोग उस समय मारे गए जब एक आत्मघाती हमलावर ने बाक़ूबा के निकट एक शिया मुसलमान के जनाज़े पर हमला किया. इस हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. एक अन्य घटना में बैजी के निकट सड़क के किनारे हुए बम धमाके में पाँच अमरीकी सैनिक मारे गए. इससे पहले राजधानी बग़दाद के शिया बहुल इलाक़े में हुए एक कार बम धमाके में 13 लोग मारे गए थे. चुनावों से पहले हिंसा तेज़ बाक़ूबा में आत्मघाती हमलावर ने एक शिया मुसलमान की मौत पर शोक व्यक्त करने जुटे लोगों को निशाना बनाया. अफ़सोस व्यक्त करने के लिए जुटे लोग एक तंबू में बैठे हुए थे. इस हमले में 35 लोग मारे गए और कई घायल हुए. इससे पहले बग़दाद के शिया बहुल दक्षिणी इलाक़े में एक भीड़ वाले बाज़ार में धमाका हुआ जिसमें 13 लोग मारे गए और 20 से ज़्यादा घायल हुए. इराक़ में शुक्रवार को हुए आत्मघाती बम धमाकों में 80 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि इराक़ में अगले महीने होने वाले चुनावों से पहले विद्रोह ज़ोर पकड़ रहा है. ये धमाके उस समय हुए हैं जब अरब लीग ने मिस्र की राजधानी काहिरा में इराक़ के राजनीतिक दलों और गुटों की एक बैठक आयोजित की है. लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पहले भी हिंसा ख़त्म करने की कई नाकाम कोशिशें हो चुकी है और यदि हिंसा का दौर सच में ख़त्म करना है तो सभी दलों को अभूतपूर्व प्रयास करने होंगे और प्रतिबद्धता दिखानी होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में धमाके, 75 लोग मारे गए18 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में तीन धमाके, 20 मारे गए24 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बचाव पक्ष को सुरक्षा देने की पेशकश21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरु19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में 70 विद्रोहियों को मारने का दावा17 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के मुक़दमे को लेकर आशंका'16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में मतदान समाप्त, कुछ जगह हिंसा15 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 30 की मौत12 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||