|
'ज़रकावी का नंबर दो मारा गया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोवफ़्फ़क अल रुबाई ने कहा है कि इराक़ में अल क़ायदा का एक वरिष्ठ सदस्य मारा गया है. एक अन्य घटना में बग़दाद के उत्तरी शहर बक़ूबा में एक पुलिस भर्ती केंद्र पर हुए बम धमाके में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और 26 घायल हो गए. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोवफ़्फ़क अल रुबाई ने कहा कि इराक़ में अल क़ायदा का नंबर दो माने जाने वाले अबू आज़म को सोमवार को इराक़ी और अमरीकी सेनाओं ने राजधानी बग़दाद में एक संयुक्त अभियान मार दिया है. अमरीकी अधिकारियों ने अबू आज़म की मौत की पुष्टि करते हुए आज़म को अबू मुसाब अल ज़रकावी के बाद आज़म को इराक़ में अल क़ायदा का दो नंबर नेता बताया. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि एक आम आदमी से सूचना मिलने के बाद अभियान शुरु किया गया था बम हमला पुलिस का कहना है कि राजधानी बग़दाद के उत्तरी शहर बक़ूबा में एक पुलिस भर्ती केंद्र पर बम हमला हुआ है जिसमें कम से कम दस लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार इस बम हमले में 26 अन्य लोग घायल भी हो गए. जिस समय यह बम हमला हुआ उस समय वहाँ सैकड़ों युवक पुलिस में भर्ती के लिए एकत्र थे. पिछले तीन दिनों में इराक़ी पुलिस पर यह तीसरा हमला है. बक़ूबा में यह बम धमाका स्थानीय समय के अनुसार सुबह क़रीब दस बजे एक पुलिस भर्ती केंद्र पर हुआ जब वहाँ भर्ती के लिए भारी भीड़ जमा थी. बम का निशाना बनने वालों में पुलिसकर्मी, भर्ती के लिए आए युवक और आसपास से गुज़रने वाले लोग सभी शामिल हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. सोमवार को भी बग़दाद में पुलिस अकादमी पर हमला हुआ था जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी जिनमें दो पुलिसकर्मी और और पाँच वे लोग थे जो भर्ती के लिए आए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||