|
रीटा को लेकर आशंकाएँ और बढ़ीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान रीटा की रफ़्तार और मज़बूती को देखते हुए अमरीका के तटवर्ती इलाक़ों में रहने वाले लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है. अब रीटा तूफ़ान अमरीका के तटवर्ती इलाक़ों की तरफ़ बढ़ रहा है और टेक्सस से लाखों लोग अपने घर छोड़कर भाग रहे हैं. ख़बरों में बताया गया है कि गैलवेस्टन बंदरगाह शहर बिल्कुल सूना हो गया है. समुद्री तूफ़ान रीटा को अब ख़तरे की दृष्टि से पाँच की श्रेणी में रखा गया है और इस श्रेणी का तूफ़ान काफ़ी रफ़्तार वाला और ख़तरनाक होता है. रीटा तूफ़ान में आँधी की रफ़्तार 280 किलोमीटर प्रतिघंटा की हो गई है और यह कैटरीना से भी ज़्यादा मज़बूत है. ग़ौरतलब है कि कैटरीना तूफ़ान ने न्यू ऑर्लियंस और अन्य तटवर्ती इलाक़ों में पिछले महीने भारी तबाही मचाई थी. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने टैक्सस और लुइज़ियाना में आपातकाल की घोषणा कर दी है और न्यू ऑर्लियंस से एक बार फिर लोगों को हटाया जा रहा है. अधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि जो राहत उपाय किए गए थे उन पर एक बार फिर बाढ़ से ख़तरा मंडरा सकता है. मैक्सिको के पूर्वी तटवर्ती इलाक़ों में भी व्यापक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||